Jio Phone Me Screenshot Kasie Lete Hai : हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी लोग आप लोग Jio Phone को तो हर दिन चलाते ही होंगे लेकिन अगर आपकी स्क्रीन पर कोई काम की चीज़ आ जाती है तो आप उसका screenshot कैसे ले सकते है ये आपको नहीं पता होगा लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपसे इसी के बारे में बात करने वाले है तो अगर आप भी अपने jio phone में screenshot लेना सीखना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े तो चलिए शुरु करते है।
वैसे दोस्तों आपको तो पता ही होगा की jio phone एक ऐसा keypad मोबाइल है जो की android app को भी support करता है लेकिन इसमें आप limited apps का ही उपयोग कर सकते है क्युकी इनकी Ram बहुत ही दी गयी है।

Jio Phone Me Screenshot Kasie Lete Hai
1.) How to take a screenshot in jio phone by pressing a key
ये जो तरीका हम आपको बताने वाले इसमें आपको अपने मोबाइल के सिर्फ बटन को ही दबाना है जिससे आप किसी भी चीज़ का screenshot ले पाएंगे तो नीचे आपको step इसके बताते है किसी कैसे करना है।
- अपने फोन को पहले अनलॉक करें
- अब उस स्क्रीन पर जाएं जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
- अब आपको पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ 2-4 सेकंड के लिए दबाना होगा।
- इसके बाद, जब आप इन बटनों को छोड़ देते हैं, तो आपका screenshot खींच कर आपकी गैलरी में save हो जाता है और आपको पता चल जाएगा कि स्क्रीनशॉट ले लिया गया है।
2.) Google Assistant के द्वारा screenshot kaise lete hai
अगर आप ऊपर वाले तरीके से screenshot नहीं ले पा रहे है या फिर आप दूसरे तरीके को जानना चाहते है तो इसके लिए आप आपको Google Assistant App को अपने jio store से डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद ही आपको अपने voice command को setup करना पड़ेगा उसके बाद ही आप इस तरीके से सब काम कर पाएंगे।
- फोन को अनलॉक करें
- उस स्क्रीन पर जाएं जिसे आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं
- माइक्रोफ़ोन बटन दबाकर और "Ok Google" कहकर Google Voice सहायक को activate करें
- अब Google Voice आपकी आवाज़ को सुन रहा है तो, अब आपको "Take a screenshot " कहना है और Google आपके लिए एक स्क्रीनशॉट खीच देगा।
- फोन पर फोटो सेव हो जायेगी जिसे आप अपनी गैलरी में देख सकते है।
Jio Phone Mein Photo Se Video Kaise Banaye 2020
Photo Ka Background Kaise Change Karte Hain
Jio Phone Whatsapp Download Link And Install Kaise Kare 2020
0 टिप्पणियां