Pubg kis desh ka game hai : आज कल अगर mobile gaming की बात करे तो सबके दिमाग में सिर्फ एक ही game आता है जिसका नाम PUBG है। दुनिया में लगभग सभी लोग इस नाम को जरूर सुने होंगे क्युकी , यह एक Trending Name बन चूका है। pubg kis country ka hai ,pubg kis desh ka app hai ,pubg kaha ka hai
अगर आप PC और Android Mobile पर battle game की बात करेंगे तो Number First का PUBG ही दिखेगा। वैसे तो इस Game को 2017 में ही Launch कर दिया गया था और जब ये पॉपुलर होता गया तो फिर इसके मोबाइल Version को भी लांच किया। तो आज हम इसी Game के बारे में सभी चीज़ो को जानेगे।
Pubg game kis desh ka hai aur iska maalik kaun hai
यह Game इतना पॉपुलर इसलिए है क्युकी इसमें आप Realtime में ही Live लोगो के साथ खेलते हो और साथ में अपनी Team से भी बात कर पाते हो। Game के Graphic भी काफी अच्छे है जिसकी वजह से भी इसे लोगो द्वारा पसंद किया जाता है।
इस Game में एक साथ 100 लोगो को Plane से उतरना होता है, उसके बाद एक दूसरे से Fight करनी पड़ती है और End में जो भी Team ज़िंदा रह पाती है, वो ही जीत हासिल कर पाती है।
आयरलैंड के Brendan Greene और उनकी टीम ने मिलकर इस गेम को बनाया है। इस गेम के जो Creator थे उनको शुरू से ही Battle Game का शौक था, जिसकी वजह से उन्होंने अपना कैरियर Game फील्ड में ही रखा।
जब इन्होने काफी जगहों पर काम किया तो इनको काफी Experience हो चूका था। तो अब एक दिन इनके पास Bluehole Company एक Mail आता है, जिसमे लिखा होता है की वो इनके साथ मिलकर एक PUBG Game को बनाना चाहते है। pubg kaun se desh ka hai ,pubg konse desh ka hai
Brendan Greene को यह एक बहुत ही अच्छा अवसर मिल गया था ,क्युकी Bluehole South Korea की सबसे अच्छी कंपनी है। तो ब्रेंडन गेम की डिज़ाइन पर काम करने के लिए साउथ कोरिया चले गये।
Download GTA 5 Setup For PC Highly Compressed Free Download 100% Working 2020Pubg Mobile Download In Jio Phone Apk || How To Play Pubg Mobile In Jio Phone
Pubg mobile lite app download
तो इस तरह से game के devloper तो Lightspeed & Quantum, Krafton, PUBG Corporation है लेकिन इसके पब्लिशर एक Tencent Games जो की चाइना की कंपनी और VNG Game Publishing जो की Vietnamese देश की कंपनी है। pubg kaun se desh ka hai ,pubg konse desh ka hai ,pubg mobile kis desh ka hai
PUBG के मालिक के बारे में बात करे तो निर्माता, Chang han Kim मालिक है। लेकिन आप ब्रेंडन ग्रीन को मुख्य व्यक्ति मान सकते हैं, जिन्होंने इसे बनाया, इसके मालिक के रूप में।
इस गेम को बनाने के लिए खर्च किए गए सभी पैसे Chang han Kim द्वारा निवेश किए गए हैं और यह उनके लिए यह एक लाभदायक सौदा रहा है क्योंकि अब PUBG गेम उन्हें लाखों रुपये दे रहा है।
Conclusion
तो PUBG गेम का मालिक कौन है, PUBG किस देश का एक गेम है? बहुत से लोग भ्रमित हैं कि यह एक चीनी खेल है, तो यह पूरी तरह सच नहीं है। अगर आपसे कोई पूछता है तो उसे बताएं कि यह दक्षिण कोरियाई कंपनी द्वारा बनाया गया है। जिसमें आयरलैंड के ब्रैंडन ग्रीन ने उनकी मदद की है। हालाँकि, इसका मोबाइल प्रकाशक टेनसेंट गेम्स जो कि चीनी कंपनी है। आपको बता दे की हाल ही में, KBC में इस गेम का फुल फॉर्म पूछा गया था, तो मैं आपको बताता हूं कि PUBG का फुल फॉर्म Player Unknown’s Battle grounds है।
तो कैसा लगा दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब कर ले जिससे आपको लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिलती रहे और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और अन्य लोगो को भी शेयर कर सकते है जिससे उनको भी अपडेट मिलता रहे।
0 टिप्पणियां