हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी लोग आज हम Asus के नए मोबाइल जिसका नाम Asus 6z mobile है जो इंडिया में लॉन्च हो जा रहा है तो देखते है इसमें क्या क्या specification है और क्या नए फीचर्स है तो चलिए शुरू करते है।
![]() |
Asus 6z IMobile Launch Today |
Asus 6z Mobile Launch Full Features,Prices
दोस्तों जो ये Asus 6z मोबाइल है वो European market में मई में ही लॉन्च कर दिया था और इंडिया में आज के दिन 19 जून को 12.30 PM लॉन्च हो गया है और मोबाइल के दिखने की बात करे तो काफी अच्छा मोबाइल है। अब बात करते है मोबाइल के कैमरा की तो 48MP + 13MP है जिसे आप फोटो को खींचते वक़्त आगे और पीछे कर सकते है। आपको जहा पर 6.4 इंच की फुल डिस्प्ले मिलती है जिसका 19.5:9 aspect ratio है और आपको चिपसेट दिया गया है वो 855 का स्नैपड्रगन है। ये 8GB Ram के साथ आता है और इसकी इंटरनल मेमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Latest Cashify Coupon Codes | What Is Cashify
दोस्तों जो इसकी बैटरी दी गयी है वो 5000Mah की दी है जो बहुत ज्यादा है। इस मोबाइल ने mi के मोबाइल को भी पीछे छोड़ दिया है अभी बैटरी के मामले में अब इसके फिंगरप्रिंट है वो पीछे दिया है और connectivity के लिए सारी वही चीज़े है और और मोबाइल मे होती है। Asus 6z को 3 वैरिएंट में बांटा गया है जो पहला है वो 4 GB + 64GB जो Rs.39000 का है और दूसरे 4 GB + 128GB का वो Rs.43600 और जो आखिरी तीसरा है वो 8GB + 256GB में आता है जो Rs.46700 का है।
तो कैसा लगा आपको ये आर्टिकल मुझे कमेंट में बताये और अगर आपको ये पसंद आया हो तो इसे और लोगो को शेयर जरूर करे। और अगर आपने हमारा youtube चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो उसे भी करे ले जिससे आपको latest update मिलता रहे।