Backlink Kya Hota Hai: हेलो दोस्तों आज के टाइम पर हर कोई अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखता है लेकिन आर्टिकल लिखने के बाद हम लोग उस पर backlink बनाते हैं। तो आखिर बैकलिंक क्या होता है, कैसे बनाए जाते हैं और कौन-कौन से प्रकार होते हैं इसके क्या फैयदे होते है। इसको किस तरह से चेक कर सकते हैं और कैसे बनाएं उसके बारे में आज आपको बताने वाले हैं।
वैसे तो backlink बहुत ही जरूरी चीज होती है किसी भी आर्टिकल को गूगल पर रैंक कराने के लिए लेकिन कभी कबार आपका आर्टिकल इतना अच्छा होता है कि उसमें backlink बनाने की कोई जरूरत नहीं होती है लेकिन अगर आपके आर्टिकल में ज्यादा ताकत नहीं है ज्यादा उसमें कंटेंट नहीं है तो आप उसे backlink के माध्यम से भी रैंक करा सकते हैं।
Backlink Kya Hota Hai – Backlink Checker High Do Follow Backlinks
जब भी किसी भी एक वेबसाइट से कोई दूसरी वेबसाइट पर जाता है किसी लिंक के माध्यम से तो वो चीज़ backlink कहलाती है। बैकलिंक की जरूरत हर जगह होती है चाहे वो वेबसाइट हो या कोई भी बिज़नेस क्युकी अगर आपके लिंक बहुत जगह पर होंगे तो लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे जिससे आपको बहुत ट्रैफिक भी मिलेगा और जब आपको दूसरी website से ट्रैफिक मिलेगा तो google आपको ऊपर रैंक करेगा क्युकीआपकी वेबसाइट की authority ज्यादा हो जाएगी।
अब Backlink बनाने के लिए यहां पर दो प्रकार होते हैं दोनों प्रकार काफी जरूरी हैं दोनों तरीके से आपको Backlink भी बनाना जरूरी है अगर आप से एक तरीके से ही Backlink बनाते हैं तो यहां पर गूगल पता कर लेता है कि आपने यहां पर एक प्रकार से Backlink बनाए तो आपकी वेबसाइट रैंक नहीं हो पाती है तो यहां पर हमेशा आपको दोनों प्रकार के बैटलिंग अपनी वेबसाइट में बनाने चाहिए। तो अब नीचे हम जानेगे की इस दोनों में क्या अंतर है।
1. Do Follow Backlink Kya Hota Hai
दोस्तों ये backlink आपकी website कीranking को अच्छी करने में काफी मदद करती है। वैसे ये लिंक हर वेबसाइट में by default होती है लेकिन जो do followलिंक को नहीं देना चाहता है तो वो no follow attribute का use करता है।
अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट से do follow बैकलिंक लेते है जिसकी autority पहले से काफी ज्यादा है तो उससे आपकी वेबसाइट जल्दी रैंक कर सकती है। आप अपने किसी भी दुश्मन को आराम से पीछे कर सकते है।
Ex – “<a href=”http://www.xyz.com/” rel=”do-follow”>xyz</a>”
2. No Follow Backlink Kya Hota Hai
ये बैकलिंक आपके रैंकिंग को बढ़ाने में ज्यादा मदद नहीं करती है और इनकी इज़्ज़त भी do follow link से कम होती है लेकिन इस लिंक का भी होना आपको वेबसाइट पर बहुत जरुरी होता है। आप कभी भी खाली do follow बैकलिंक को नहीं बनाये।
Ex – “<a href=”http://www.xyz.com/” rel=”no-follow”>xyz</a>”
तो आप भी अपने किसी भी वेबसाइट के पेज को या अपनी वेबसाइट के होमपेज को रैंक कराने की कोशिश कर रहे हैं और आपका आर्टिकल भी काफी अच्छा है तो आप यहां पर जो Backlink बनाएंगे वह 30 % nofollow और 70 % dofollow Backlink को बनाना है अगर आप इस ratio में बैकलिंक को बनाते हैं अपनी वेबसाइट पर आपकी वेबसाइट को रैंक करने के लिए चांस होते हैं वह ज्यादा हो जाते हैं।
Backlink Checker Tool
दोस्तों किसी भी वेबसाइट की backlink को check करने के लिए बहुत सारे backlink checker tool आते है जिसमे सबसे अच्छा जो tool है वो href का है जो की paid है लेकिन आपको में आपको नीचे एक लिंक दे दुगा जिससे आप 100 बैकलिंक को देख पाएंगे href tool की मदद से और में आपको और भी फ्री tool के लिंक के दुगा जिससे आप किसी भी वेबसाइट के बैकलिंक को देख पाएंगे।
- A href Backlink Checker Tool- Click Here
- Open Link Profiler Tool- Click Here
High Do Follow Backlink
- https://www.deviantart.com
- http://www.dead.net/home
- http://www.magcloud.com
- https://www.thurrott.com
- https://plugins.movabletype.org/
- https://www.amazon.in
- https://kdp.amazon.com
- https://bandcamp.com/
- https://developer.samsung.com
- https://publiclab.org/
- https://issuu.com/
- https://onmogul.com/
- https://moodle.org
- https://www.intensedebate.com/
- https://www.eetimes.com/
- https://www.docracy.com
- https://www.edocr.com
- www.bly.com
- https://engine.um.edu.my/
- http://knsz.prz.edu.pl/forum/member.php?action=register
- https://getpocket.com
- https://www.projectmanagement.com/registerMain.cfm?ID=newuser-0607035458®ister=free
- http://festival2017.raic.org/content/numismatic
- https://www.instapaper.com
- https://list.ly
- https://forums.holdemmanager.com/register.php
- https://www.blogger.com
- https://www.longisland.com/accounts/refsignup/
- https://www.turnkeylinux.org/user/register
Read more about :
Email Marketing Kya Hai
What Is Search Engine Optimization (SEO) ?
Image Optimization Kya Hai Aur Kaise Kare
How To Increase Website Traffic Free In Hindi
On Page Seo Techniques Tutorial In Hindi
Conclusion
तो यहां पर हमने आपको बताया कि Backlink Kya Hota Hai ये कैसे काम करते है इसके क्या-क्या प्रकार होते हैं और किस तरीके से एक high dofollow backlink को बना सकते हैं। मुझे आशा है कि मैं आपको सारी चीज समझा सका होऊंगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे।