Facebook se mobile number kaise hataye | Facebook Se Email ID Kaise Hataye – All Best Methods In Hindi

5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का Worldtricks4u मे स्वागत है। आज इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की Facebook se mobile number kaise hataye: जैसा की आप सब जानते है की Facebook  दुनिया का सबसे पोपुलर Social मीडिया प्लेटफॉर्म है। Facebook को लाखों से करोड़ों लोगों द्वारा इस्तमाल किया जाता है। Facebook पर आप photo video text message जैसी चीजों को शेयर कर सकते है।

कुछ लोग Facebook को entertainment के लिए इस्तमाल करते है। और कुछ लोग Facebook के जरिए अपना बिजनस चलाते है और उसे promote भी करते है। तो वह लोग अपनी details जैसे mobile number और email address को पब्लिक ही रखते है।

लेकिन जो लोग Facebook को Entertainment के लिए इस्तमाल करते है तो उन लोगों को इसकी Privacy का ध्यान रखना भी बहुत ज़रुरी होता है और अपनी details जैसे mobile number या email address को private रखना चाहिए। बहुत से ऐसे कारण है जिस वजह से हमारा Phone Number Facebook में Safe नहीं रहता है।

तो अगर आप भी अपने Facebook account की details जैसे mobile number या email address को delete या hide करना चाहते है तो आज यह आर्टिकल पूरा जरूर पढे इसमे Facebook se mobile number kaise hataye की पूरी जानकारी step by step तरीके से बताई गई है। आइए शुरू करते है 

Facebook se mobile number kaise hataye

Facebook se mobile number kaise hataye

Facebook se mobile number kaise hataye के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाईल मे Playstore पर जाकर अपने facebook Application को update कर ले, अगर नहीं है। तो आगे जानने के लिए नीचे दिए points को ध्यान से पढे और उन्हे follow करें । 

  • सबसे पहले आपको अपने facebook मे login कर लेना है। ऊपर दायी ओर दिख रहे 3 lines पर क्लिक कर देना है।
  • अब नीचे scroll down करने के बाद वहाँ दिख रहे ‘Settings & Privacy’ पर क्लिक कर देना है। क्लिक कर देने के बाद आपको वापस से एक ऑप्शन मिल जाएगा ‘settings’ का उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • आप जैसे ही Settings पर क्लिक करेंगे आपके सामने बहुत से ऑप्शन खुल जाएंगे जहाँ से आप अपने पूरे facebook अकाउंट को मैनेज कर सकते है। आप अपना facebook se number hatane के लिए वहाँ दिख रहे Personal and Account information’ ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • क्लिक कर देने के बाद आपके सामने बहुत से नए ऑप्शन खुल जाएंगे आपको वहाँ दिख रहे ‘Contact info’ पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने आपके number शो हो जाएंगे। अब appको अपने number पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको नीचे option दिखेगा ‘remove’ का आपको इस remove पर क्लिक करना है आप जैसे ही आप remove पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया interface ओपन हो जाएगा।
  • वहाँ आपसे पूछा जाएगा Are you sure that you remove your number अप आपको नीचे दिख रहे I understand I could lose access to my account के चेक बॉक्स पर क्लिक करके tick कर देना है। और नीचे दिए ‘remove number’ पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा आप अपना पासवर्ड डाल दें और remove ऑप्शन पर क्लिक कर दें पेज लोडिंग के बाद आपका Facebook का नंबर डिलीट हो जाएगा।

दोस्तों अगर आप अपने Facebook अकाउंट से अपना mobile number delete ya हटाना चाहते है तो आपको अपना email id को add करना होगा या फिर आपका email address पहले से ही अपना अकाउंट मे ऐड है तो आपका दुबारा या फिर दूसरा email address add करने की कोई जरूरत नहीं है।  

Facebook Se Number Kaise Hide Kare

अब यहाँ आप जानेगे की अपने facebook अकाउंट से अपना नंबर कैसे छुपाये। अपने Facebook se number kaise hide kare के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे। 

  • सबसे पहले आपको अपने Facebook Account में Login कर लेना है। उसके बाद आपको Setting Icon पर Click करे और उसके बाद अपनी Profile पर Click करे।
  • अब नीचे आपको About का Option दिख रहा होगा आप उस पर Click कर दें। अब उसके बाद About Menu में फिर से नीचे जाइये वहां आपको Contact Info का Option मिल जाएगा  अब उसके सामने आपको Edit का Icon दिख जाएगा  आपको उस पर Click कर देना है ।
  • अब आप अपने Number के सामने Privacy Icon पर Click कर दें और Privacy को Only Me पर Select कर दें ।
  • Privacy को Only Me पर Select करते ही अब आपके Privacy Icon में Lock का Icon Show हो जाएगा  अब आपका Number Hide हो चुका है, अब आपका facebook का mobile number कोई नहीं देख पाएगा।

Facebook lite se mobile number kaise hataye ?

अब  हम आपको यहाँ बताएंगे की Facebook Lite se mobile number kaise hataye  तो उसके लिए नीचे दिए Steps को follow  करे|

  • सबसे पहले अपने Facebook Lite को Open कर ले उसके बाद ऊपर दायी ओर पर 3 Dot पर क्लिक कर दे
  • उसके बाद Settings पर क्लिक करें और वहाँ दिख रहे ‘Personal & Account Information’ ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • अब उसके बाद आपको आपका mobile number दिख जाएगा उस mobile Number पर क्लिक करे और नीचे दिख रहे ‘Remove ऑप्शन  पर क्लिक कर दें। 
  • और फिर उसके बाद ‘I understand’ क चेक बॉक्स पर क्लिक करके टिक कर दें और फिर उसके बाद Remove Number पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद वहाँ पूछे गए password मे अपने अकाउंट का पासवर्ड डाल दें और फिर Remove phone पर क्लिक कर दें इतना करने के बाद ही  आपका number Facebook lite  से Remove हो चुका है। अब आपका number show नहीं होगा।

Facebook Se Email ID Kaise Hataye – फेसबूक से ईमेल आईडी कैसे हटाए 

Facebook से अपना email hide करने के लिय नीच दिए गए steps को फॉलो करे।  

  • सबसे पहले आप अपने mobile मे chrome browser या Facebook application की मदद से अपने Facebook Account में Login कर ले और फिर उसके बाद Setting में जाये।
  • Setting के अंदर जाने के बाद आपको एक General Option मिलेगा आपको उसमें Contact के सामने दिख रहे Edit पर Click कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया इंटरफेस खुल जाएगा उसमे Add Another Email Address पर Click कर दें और अपना New Email डाल दें।
  • अब उसके बाद Add पर Click करे और फिर Submit पर Click कर दे।
  • submit करने के बाद आपके Email ID पर एक Confirmation Link आएगी आपको उस पर Click कर देना है।
  • अब एक बार फिर से Setting Open करना है और Contact Tab को Open कर लेना है।
  • यहाँ पर आपको 2 Email दिखाई दे रहे होंगे एक पुराना और एक नया जो आपने अभी डाला था।
  • अब आप अपने New Email को Primary Set कर दे और अब Old Email को Remove कर दे।

Facebook Se Apna Email Kaise Hide Kare

सबसे पहले आपको अपने facebook Account में Login कर लेना है। Facebook open हो जाने के बाद अपनी Profile  को Open कर लेना है।

अब उसके बाद आपको About पर Click करना है  और फिर Contact And Basic Info पर Click कर देना है।

अब यहाँ पर आपको अपने Mobile Number और Email Address दोनों दिखाई दे रहे होंगे।

आपको Email Hide करने के लिए Email के सामने दिख रहे Edit Button पर Click कर देना है।

अब उसके बाद आपको  Email Address के सामने Down Arrow पर Click करना है और फिर Only Me को Select कर लेना है और फिर  Save Changes पर Click कर देना है।

अब आपका Facebook account  का Email Hide हो गया है। और अपने facebook account के email अब सिर्फ आप ही देख सकते है।

Read More About:

WhatsApp me lock kaise lagaye

Jio sim number ki incoming and outgoing call details kaise nikale

Facebook par privacy kaise lagaye jati hai In Hindi

Facebook Id Kaise Banate Hain

Facebook Account Delete Kaise Kare In Hindi

Conclusion  

आज के इस आर्टिकल मे आपने सीखा है की Facebook se mobile number kaise hataye? और इसी के साथ जाना की Facebook Se Number Kaise Hide Kare? और अपने Facebook Se Email ID Kaise Hataye और उसी के साथ सीखा की Facebook Se Apna Email Kaise Hide Kare

अगर आपको ऊपर दी गयी Facebook se mobile number kaise hataye? की जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न है। तो हमे नीचे Comment box मे जरूर बताए। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले, शेयर जरूर करे, धन्यवाद।