Image Optimization Kya Hai Aur Kaise Kare – Best SEO In Hindi

5/5 - (5 votes)

Image Optimization Kya Hai Aur Kaise Kare : दोस्तों आज के टाइम पर हर कोई अपनी वेबसाइट को लाइक करना चाहता है लेकिन वह लोग नहीं जानते हैं कि हम इमेज ऑप्टिमाइजेशन से भी अपने वेबसाइट के किसी भी पेज को लाइक कर सकते हैं इसके लिए बहुत सारी चीजें देखी जाती है आपकी इमेज का साइज दिखा जाता आपकी इमेज की क्वालिटी देखी जाती है कि वह कितनी अच्छी है उस पर क्लिक करो रेट होगा वह कितना आएगा यह सारी चीजें देखी जाती है

Image optimisation kya hota hai इसके बारे में बहुत से लोगो नहीं जानते है तो आज हम Image Optimization Kaise Kare उसकी ultimate trick बतायेगे।

तो आज किस आर्टिकल में हम आपको इमेज ऑप्टिमाइजेशन करना सिखाएंगे यहां पर जो जो पॉइंट होते हैं जिन तरीकों से आप अपनी इमेज को अच्छा बना सकते हैं क्वालिटी इमेज बना सकते हैं वह सारी चीजें आज हम आपको यहां पर बताएंगे।

आप लोग इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट को देखते होंगे जिनकी पोस्ट भी काफी अच्छी होती है लेकिन वो अपनी वेबसाइट के पोस्ट में फोटो को नहीं लगाते है। जिसकी वजह से बहुत से लोग text को देखकर बोर हो जाते है और दूसरी वेबसाइट पर चले जाते है। इसलिए कुछ लोग इमेज को लगा कर जो भी यूजर आये तो इंटरैक्ट करते है ताकि वो उनकी वेबसाइट पर ज्यादा देर तक रुक सके।

अगर आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा देर तक यूजर को रोक पाएंगे तो अपने आप गूगल आपकी पोस्ट को रैंक करना शुरू कर ही देगा। क्युकी यही गूगल का अल्गोरिथम भी है। जिसकी वेबसाइट पर लोग ज्यादा वक़्त बिताएंगे उसकी वेबसाइट को ऊपर कर देना है। तो अब जायेगे यहाँ पर Image Optimization Kaise Kare In Hindi

Image Optimization Kya Hai Aur Kaise Kare,Image Optimization Kya Hai, website optimization kaise kare, image optimization in Hindi, image SEO in Hindi,Seo
Image Optimization

Image Optimization Kya Hai (Ultimate SEO Guide)

दोस्तों हम अपनी वेबसाइट में जो भी फोटो को लगाते है तो कभी भी कोई google पर photo section में जाके आपके keyword को search करता है तो आपका वहां पर article तो नहीं आएगा लेकिन वह पर आपके आर्टिकल में अगर फोटो लगा होगा तो वहाँ पर फोटो जरूर दिखेगा लेकिन आपको आपको अपने फोटो में ऐसा क्या क्या करना है जिससे वो सबसे ऊपर दिखे और लोग उस पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर जाए इसके लिए आपको उस image का optimization करना होता है जो की SEO के लिए बहुत ही जरुरी होता है।

Website के लिए सही Image कौन-सी है ?

हम जब भी कोई नया website या blog बनाते है तो हम शुरू में कोई भी आर्टिकल के लिए गूगल से image को डाउनलोड कर लेते है जो की बहुत गलत होता है ऐसा करने पर आपका वेबसाइट या ब्लॉग डिलीट भी हो सकता है क्युकी वो copyright image होती है। इसलिए हमेशा आप अपने आर्टिकल के लिए एक unique image को बनाये या online किसी भी वेबसाइट से template ले कर डिज़ाइन कर सकते है। 

नीचे हमने इमेज कंप्रेस की भी बात की है। तो अगर आप यहाँ से भी इमेज को बनाते है तो उसका साइज ज्यादा हो जाता है तो आप अपने फोटोशॉप या फिर ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट है जो की इमेज का साइज कम करने में आपकी मदद कर सकती है। 

Image Optimization Kaise Kare (Ultimate SEO Guide)

दोस्तों image का optimization करना कोई ज्यादा कठिन बात नहीं है बस आपको अपने keyword को सही से लगाना होता है। अब कहा कहा और कैसे लगाने है वो आपको में नीचे बताया है –

1. Image Optimization Kaise Kare By Image Name

जब भी आप किसी image को अपने आर्टिकल में लगाए तो आपका जो भी focus keyword है उसे अपने इमेज के नाम में जरूर डाले और ये काम import करने से पहले आपके कंप्यूटर या मोबाइल में होगा और आपको इमेज का नाम aa-bb-bb-cc के रूप में डालना है जैसे url में अपने कीवर्ड डालते है।

इससे गूगल का crawler जब भी आपकी वेबसाइट पर आता है तो उसको जो भी इमेज दिखेगी और उसमे Image नाम भी होगा तो वह उससे भी समझ सकता है कि ये किस प्रकार की फोटो हो सकती है।

2. Image Optimization Kaise Kare By Image Size 

जब भी किसी फोटो को अपलोड करे तो उसका साइज जरूर देखे क्युकी अगर उसका साइज ज्यादा होगा तो वो आपके पेज की स्पीड को स्लो कर देगा जो की seo के लिए बहुत ख़राब है। इसलिए आपके फोटो का साइज काम से काम 50Kb तक का होना चाहिए।

अगर आप अपनी वेबसाइट की हर पोस्ट में कम साइज की फोटो लगाये तो इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी और जो भी यूजर आएगा तो वो फोटो के जरिये वेबसाइट से इंटरैक्ट भी हो सकता है।

3. Image Optimization Kaise Kare By Title Text 

इसमें आपको अपना एक keyword या आप अपनी पोस्ट का title को भी दाल सकते है क्युकी इससे आपकी image का Title पता चलता है जिससे वो रैंक करता है। आप सभी लोग जानते है जब Title Text का ऑप्शन दिया है तो इससे कुछ न कुछ तो फर्क पड़ता ही होगा।

4. Image Optimization Kaise Kare By Image ALT Text

इमेज के alt text में आपको ये लिखना होता है की इस image में क्या है तो इसमें भी आपको अपना फोकस keyword को डालना होता है और कुछ different keyword को डालते है जो search होते है लेकिन आपको जहाँ पर ये भी ध्यान रखना है की अगर ज्यादा keyword को डालेंगे तो आपके आर्टिकल में कीवर्ड stuffing हो जायेगी जिसकी वजे से फिर वो रैंक नहीं करेगा।

अगर आप किसी भी पेज को एक कीवर्ड पर रैंक करवाना चाहते है तो अपनी इमेज में सिर्फ एक ही कीवर्ड को डाले जिससे गूगल भी उसी कीवर्ड को देखेगा और गूगल फोटो में रैंक करवा दे।

5. Image Optimization Kaise Kare By Caption

इसमें आपको शार्ट में इमेज के बारे में बताना होता है और साथ में अपने keyword को भी डालना होता है। ज्यादातर लोग अपनी वेबसाइट में बहुत सी इमेज को डालते है तो कैप्शन भी दाल देते है जिससे यूजर भी जान सके।

आप जब कभी भी अपनी वेबसाइट पर किसी भी इमेज को डालें जेपीजी फॉरमैट का उपयोग कभी नहीं करें क्योंकि उसका जो साइज होता है वह काफी ज्यादा होता है तो इसीलिए आप Webp फॉर्मेट का उपयोग करते है।

यहां पर आपका जो साइज होता है वह काफी कम हो जाता है अगर आप webp फॉर्मेट का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो उसके लिए आपको नीचे दी हुई वेबसाइट पर जाएं वहां पर अपनी जेपीजी फॉरमैट वाली फोटो को अपलोड करें और उसके बाद आपको कितनी क्वालिटी चाहिए वह सिलेक्ट करके उसे webp फॉर्मेट में कन्वर्ट कर ले और अपनी वेबसाइट पर डाले।

इस से रिलेटेड हमने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी बनाया है जिसमें हमने आपको बताया कि आप अपने फोटो का साइज कैसे कम कर सकते यहां पर हमें webp इमेज के बारे में भी हमने आपको बताया है। तो नीचे आपको लिख मिल जाएगा वहां से आप इस वीडियो को देख सकते हैं

Read More About :

Affiliate Marketing Kya Hoti Hai Aur Paise Kaise Kamate Hai

How To Reduce Image File Size

Blogger VS WordPress : Which Is Better In Hindi

What is Digital Marketing ? || डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

On Page Seo Techniques Tutorial In Hindi

Conclusion 

तो दोस्तों यहां पर हमने आपको बताया कि आप अपनी Image Optimization Kaise Kare अगर आप भी अपनी वेबसाइट पर कोई भी इमेज को लगाते हैं तो आप इसी तरीके से अपनी इमेज का ऑप्टिमाइजेशन करें जिससे आपकी वेबसाइट रैंक भी करती रहे।

कुछ लोगो को तो Image Optimization Kya Hai यह भी नहीं पता होता है तो अगर आप गूगल फोटो में भी अगर कोई भी कीवर्ड को गूगल इमेज पर सर्च करते है तो उसके बाद आपका इमेज ही सबसे ऊपर आए ऐसा इमेज ऑप्टिमाइजर करें। मुझे आशा है कि मैं आपको यहां पर किस आर्टिकल में सारी चीजें समझा पाया अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों के साथ सांझा जरूर करें।

Leave a Comment