हेलो दोस्त आज कल हम सोशल मीडिया में Instagram को तो use ही करते है लेकिन कभी आपने ये सुना है की दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है Instagram Old Version Download करके चलाते है लेकिन वो ऐसा Kyu Karte Hai ये में आपको बताउगा और साथ में Pro And Cons भी बताउगा आखरी में तो चलिए शुरू करते है।
Instagram Old Version Download Kyu Karte Hai (Pro And Cons)
आज कल हर किसी की पास smartphone है लेकिन हर किसी के पास कोई अच्छी RAM वाला मोबाइल नहीं है आज भी बहुत लोग पुराना मोबाइल चलते है और इसी वजह से वो लोगो lite app को install करते है अपने मोबाइल में जिससे उनका मोबाइल कभी हैंग न हो और अच्छे से चलता रहे। instagram का भी अगर आप old version को डाउनलोड करते है तो आपके app का size बहुत काम होगा क्युकी जितने भी app update होते है तो उनके size में बहुत अंतर आता है और फिर वही app ज्यादा load time लेते है।
> Instagram Account Verify Kaise Kare || Verified On Instagram
>Instagram Marketing Kaise Kare || Instagram Marketing Guide
Instagram Old Version App Download कहाँ से करे
अगर आपके भी मोबाइल की RAM काम है तो आप google से डाउनलोड कर सकते है lite app को लेकिन ये भी ध्यान रखे की कोई फर्जी वेबसाइट से डाउनलोड न करे क्युकी उससे आपका सारा डाटा चुरा लिया जा सकता है इसलिए trusted वेबसाइट से ही डाउनलोड करे अगर आप old वर्शन डाउनलोड करना चाहते है तो आगे क्लिक करे Click Here
Instagram Old Version Download Pro And Cons
अगर आप फैयदे की बात करे तो आपका मोबाइल कभी भी हैंग नहीं होगा और आप बहुत सारे app को चला पाएंगे। अब बात करे नुकसान की तो आपका सिर्फ एक ही नुकसान है वो है की अगर कोई भी नया update या feature आता है app में तो आप उसे use नहीं कर पाएंगे।
तो कैसा लगा दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब कर ले जिससे आपको लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिलती रहे और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और अन्य लोगो को भी शेयर कर सकते है जिससे उनको भी अपडेट मिलता रहे।