Jio Phone me number block kaise kare | Jio Phone Me Blacklist Me Number Kaise Dale – Best Tareeke

5/5 - (2 votes)

Jio Phone Me Number Block Kaise Kare : हेलो दोस्तों आज के वक़्त में Free Call और Internet का मज़ा तो सभी लोग उठा रहे है क्युकी जब से Jio आया है उसने ये सारी चीज़ो को सस्ता कर दिया है। अब तो हर गाँव में आपको Jio का keypad फ़ोन देखने को मिल ही जाएगा। लेकिन आज भी बहुत सारे लोगो को जिओ फ़ोन के अंदर के फीचर्स के बारे में नहीं पता होता है और वह लोग नहीं जानते है कि Jio Phone Me Blacklist Me Number Kaise Dale

आज लोग इंटरनेट पर यह search करते है की android और jio phone में किसी भी नंबर को कैसे ब्लॉक करे। क्युकी कभी कभी किसी नंबर से जब परेशान हो जाते है तो उसको ब्लॉक करने का एक तरीका होता है जिसके बारे में लोगो को नहीं पता होता है तो दिक्कत लेने की कोई भी बात नहीं है आज के इस आर्टिकल में आपके सारे सवाल का जवाब मिल जाएगा।

गूगल पर बहुत लोग jio phone me number block kaise kare, jio phone me number block kaise kare in hindi, jio phone me contact number block kaise kare, jio ke phone me number block kaise kare, jio phone me number kaise block kare, number block kaise kare jio phone me, jio phone me number block kaise kare hindi के बारे सर्च करते है लेकिन उनको सही जवाब नहीं मिल पाता है।

जियो फोन में आपको काफी सारे फीचर मिल जाते हैं जिसकी वजह से लोग इसको खरीदना पसंद करते हैं लेकिन वही जियो फोन में एप्लीकेशन भी चलते हैं। जिसके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं और आप सभी लोगों को पता है कि एक स्मार्टफोन को चलाने के लिए आपको थोड़ा बहुत सीखना पड़ता है उसके बाद ही आप एक स्मार्टफोन को चला पाते हैं। लेकिन जिओ फोन एक कीपैड फोन है जिसको चलाना थोड़ा सा आसान है। तो यहाँ आपको jio phone me number block kaise kare in hindi में बतायेगे।

jio phone me number block kaise kare | How to block number in jio phone
 

Jio phone me number block kaise kare – How to block a number in Jio phone

अगर आप भी बहुत लोगो से परेशान हो चुके है और आप बात नहीं करना चाहते है की भी आदमी से तो आप अपने मोबाइल से Block Number वाले Feature की मदद से किसी भी नंबर को आसानी से ब्लॉक कर सकते है। तो अब नीचे में आपको 2 तरीके बता रहा हु।  जिसके कुछ simple steps को Follow करके आप अपने Jio Phone या फिर Android फ़ोन की मदद से आसानी से किसी को भी Block कर पाएंगे।

Jio phone me number kaise block kare by Jio Chat App 2024

  1. सबसे पहले आप अपने Jio Phone में Jio Call वाले app को install करके open कर ले। 
  2. अब जैसे ही आप उसे खोलेंगे तो आपको अपने Contact number दिखेंगे। 
  3. अब जिस भी नंबर को आप Block करना चाहते है उसे खोल ले। 
  4. जैसे ही आप Contact नंबर पर क्लिक करेंगे तो ऊपर आपको 3 dot दिखेंगे जिस पर आप क्लिक कर दे। 
  5. अब आपको Block का एक option दिखेगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो वह नंबर ब्लॉक हो जाएगा। 

तो आप इसी तरीके से Jio Chat App की मदद से किसी भी नंबर को बहुत आसानी से ब्लॉक कर सकते है।

2. Jio ke phone me number block kaise kare by Jio Security App 2024

  1. अगर आपके मोबाइल में Jio Security App नहीं है तो सबसे पहले आप उसे install कर ले अपने Jio के Store से। 
  2. आप आप Jio Security app को खोले और अपना अकाउंट login कर ले। 
  3. अब आपको एक Block list का option दिखेगा जिस पर क्लिक करके उसे खोल ले। 
  4. अब आपको सबसे नीचे एक + icon मिलेगा  क्लिक कर दे। 
  5. अब आप अपने contact के जरिये किसी भी number को add कर सकते है अपनी blacklist में या अगर आपके contact list में वह नंबर नहीं है तो आप New पर क्लिक करके नंबर और नाम डालकर भी save कर सकते है। 
  6. जैसे ही आप यह सब काम कर लेंगे तो number block हो जाएगा। 

How to unblock number in jio phone 2024

अगर आप किसी नंबर को एक बार Block कर देते है तो आप उसे unblock भी कर सकते है तो अगर आप किसी नंबर को unblock करना चाहते है तो आपको Jio Security app पर जाना है और वहाँ से फिर आपको call Blocking की list में जाना है उसके बाद आपको सारे Block वाले नंबर दिख जायेगे और जिसको आप अनब्लॉक करना चाहते  है उसे Select करके Delete कर दे।

Read More About :

Jio Phone Video Download Kaise Kare

Jio Phone Hard Reset Kaise Kare In Hindi 

How To Increase Or Improve Jio 4G Net High Speed 

Conclusion

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में आप लोगो ने Jio Phone Me Blacklist Me Number Kaise Dale और jio phone me number block kaise kare in hindi उसके बारे में जाना है। वैसे तो मेने यहाँ पर आपको हर steps मे बताया है अगर फिर  भी दिक्कत होती है तो आप Comment कर सकते है।

जब भी आपको कोई भी जिओ फ़ोन पर परेशान करता है तो आप jio phone me contact number block kaise kare इसके बारे में जानने के लिए देखते हो तो आपको यहाँ पर आर्टिकल में हर जानकारी दी है।

FAQ ( Frequently Asked Questions )

Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें?

जियो फोन में नंबर ब्लॉक करने के लिए, सबसे पहले कॉन्टैक्ट आइकन को सेलेक्ट करें, फिर जिस नंबर को ब्लॉक करना है उसे सेलेक्ट करें, ऑप्शन बटन प्रेस करें, ब्लॉक कॉन्टैक्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करें और ओके बटन प्रेस करें।

Jio Phone में ब्लॉक किए गए नंबर को अनब्लॉक कैसे करें?

जियो फोन में ब्लॉक किए गए नंबर को अनब्लॉक करने के लिए, सबसे पहले कॉन्टैक्ट्स आइकॉन को सेलेक्ट करें, फिर ऑप्शन्स बटन प्रेस करें, ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट्स ऑप्शन को सेलेक्ट करें, जिस नंबर को अनब्लॉक करना है, उसे सेलेक्ट करें और फिर अनब्लॉक ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

जियो फोन में कई नंबरों को ब्लॉक कैसे करें?

जियो फोन में कई नंबरों को ब्लॉक करने के लिए, कॉन्टैक्ट्स आइकॉन को सेलेक्ट करें, फिर ऑप्शन बटन दबाएं, सेटिंग्स ऑप्शन को सेलेक्ट करें, ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट्स ऑप्शन को सेलेक्ट करें, फिर ऐड नंबर ऑप्शन को सेलेक्ट करें और जिस नंबर को ब्लॉक करना है उसे एंटर करे। इसी तरह से आप मल्टीपल नंबर्स को भी ब्लॉक कर सकते हैं।