Train Dekhne Wala Apps : दोस्तों आज कल हर कोई कही न कही तो Travel तो करता ही है हुए सस्ते की वजह से ज्यादातर लोग Train को हु चुनते है। लेकिन बहुत लोगो को ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से ट्रैन को देखना भी नहीं आता है की Train कितने बजे चलेगी और Live Train कहाँ पर होगी। तो मैंने जहाँ पर आज इस तरह की भी जानकारी देने की सोची तो अब चलिए शुरू करते है।
Train के बारे में पता करने वाला App
पहले लोग कभी भी ट्रैन से जाते थे तो उसका Time Table पता करने के लिए एक नोटबुक में नोट कर लेते थे या फिर कोई एक किताब खरीद लिया करते थे जिससे उनको साड़ी ट्रैन के बारे में पता चलता रहता था। अगर ट्रैन का टाइम या प्लेटफार्म change होता था तो वही स्टेशन पर जाकर ही पता चल पाता था। लेकिन दोस्तों आज के इस जामने में सारी चीज़े Online Update होने लगी है। अब सभी लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही इंटरनेट के माध्यम से सारी चीज़ पता कर लेते है।
तो अब जहाँ पर हम आपको तीन ऐसे app के बारे में बतायेगे जिससे आप आसानी से किसी भी train की टिकट या गाडी के बारे में पूरी details को देख पाएंगे। जो भी में आपको app बताऊगा वो काफी भरोसे वाले App है
How To Apply for Online Driving Licence In Up – 2020 Tips
How To Apply for Online Driving Licence In Up – 2020 Tips
1. Where is My Train – Indian Railway Train Status
यह Playstore का सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाला App है जो अभी तक 10 करोड लोगो के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है। यह बहुत ही Simple App है जिसमे आप किसी भी ट्रैन का Live Status देख सकते है। आप जहाँ पर अपना PNR नंबर को डाल कर अपनी टिकट के बारे में सारी चीज़ देख सकते है। आपको जहाँ पर ट्रैन का किराया भी दिखाया जाता है और यह भी बताया जाता है की यह किस-किस दिन चलती है।
अगर आपके मोबाइल में रास्ते में इंटरनेट खत्म हो जाता है तो यह app फिर भी काम करता है। जब आप किसी भी Train में होते है और app में भी आप क्लिक कर देते है की आप ट्रैन में है तब भी वो सारी जानकरी आपको देता रहता है। ट्रैन की Speed को भी आप इसी app से पता कर सकते है की वह कितनी रफ़्तार से अपने ट्रैक पर चल रही है।
2. Railyatri – Live Status, IRCTC PNR Status & enquiry
Railyatri भी आपको Train की जानकरी देता है। इसमें आपको बहुत से अलग fetaures दिये जाते है जिसकी वजह से लोग ज्यादा पसंद करते है। इस app में आप ट्रैन में बैठ कर आने वाले अच्छे प्लेटफार्म पर अपने लिए कोई भी Food order कर सकते है Online जिससे आपको कही भी बहार नहीं जाना पड़ता है। इसमें भी आपको PNR से टिकट देखने को मिलता है। आप जहा पर ट्रैन का status भी देख सकते है। इस app को Playstore में 1 करोड से भी ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके है।
इस App में आप bus ticket को भी बुक कर सकते है। अगर आप Train की टिकट को बुक करना चाहते है तो आप इस app के माध्यम से कर सकते है। आप जहॉ पर ट्रैन की सीट के बारे में भी सारी जानकारी ले सकते है की कितनी खाली है और कितनी भरी है।
Conclusion
जहाँ पर मैंने आपको कुछ ऐसे apps के बारे में बताया है जिससे आप किसी भी Train के बारे में जानकार अपनी यात्रा को अच्छा बना सकते है। आज कल बहुत Fake App आगये है जिसकी वजह से मेने आपको इन app के बारे में बताना जरुरी सोचा।
तो कैसा लगा दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब कर ले जिससे आपको लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिलती रहे और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और अन्य लोगो को भी शेयर कर सकते है जिससे उनको भी अपडेट मिलता रहे।