What Is Off Page SEO In Hindi | Best Off Page Seo Techniques In Hindi

5/5 - (4 votes)

Off Page Seo Techniques In Hindi 2024 : दोस्तों आज कल हर कोई blogging कर रहा है लेकिन वो Seo (Search Engine Optimization) के बारे में बिलकुल नहीं जनता है की हम अपनी वेबसाइट का Seo  कैसे कर सकते है। वैसे तो SEO होना हमारी वेबसाइट के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है। अगर आप अपनी वेबसाइट पर seo नहीं करते है तो उससे आपकी वेबसाइट डाउन भी जा सकती है। तो आप भी Off Page Seo Techniques In Hindi के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ पर बने रहे।

वैसे तो SEO के दो प्रकार होते है जिसमे से पहला नाम है On Page SEO और दूसरे का नाम है OFF Page SEO हमने अपनी वेबसाइट पर सभी प्रकार के SEO के बारे में बताया है जिसकी लिंक भी आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगी। तो यहाँ पर हम आपको सिर्फ What Is Off Page SEO और इसकी Techniques के बारे में बताने वाले है।

Off Page Seo Techniques ,off page seo in hindi ,off page seo kaise kare ,off page seo kya hai ,what is on page and off page seo in hindi ,seo off page activities 2019 ,seo off page techniques 2019 ,off page seo techniques 2019  ,difference between onpage and offpage seo in hindi
Off-Page Seo

What Is Off Page SEO – Off Page Seo Techniques In Hindi

यहाँ पर दोस्तों Off Page SEO Techniques In Hindi का मतलब होता है। की आप जिन भी SEO Techniques का उपयोग कर रहे है वो अपनी वेबसाइट के अंदर से नहीं कर रहे है। आप अपनी वेबसाइट पर बहार से काम कर रहे है और उसे गूगल पर रैंक करने की कोशिश कर रहे है।

वैसे इस तरीके का उपयोग तब किया जाता है जब आपकी वेबसाइट पर एक अच्छा आर्टिकल हो और फिर भी आपका वेबसाइट गूगल पर रैंक नहीं करता है। इस तरीके से आपको अच्छा ट्रैफिक भी मिल जाता है। लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा OFF Page SEO भी करते है तो Google को पता चल जाता है जिसके बाद वह आपकी वेबसाइट को डाउन कर देता है।

हम सब जानते हैं कि इंटरनेट का उपयोग बढ़ता हुआ जा रहा है और आज कल हर व्यक्ति के पास अपना वेबसाइट होना चाहिए ताकि उन्हें ऑनलाइन दुनिया में पहचान मिल सके। इसलिए, अपनी वेबसाइट को सफल बनाने के लिए सही एसईओ (SEO) रणनीति आवश्यक होती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एसईओ में दो भाग होते हैं, एक होता है ऑन-पेज एसईओ (On-Page SEO) और दूसरा होता है ऑफ-पेज एसईओ (Off-Page SEO)।

जैसा कि नाम से पता चलता है, ऑफ-पेज एसईओ वह होता है जो हम अपनी वेबसाइट के बाहर करते हैं। इस तकनीक के जरिए हम अपनी वेबसाइट के बाहर का ट्रैफ़िक बढ़ाते हैं जिससे हमारी वेबसाइट का रैंकिंग और दूसरी वेबसाइटों से अधिक होती है।

ऑफ-पेज एसईओ के तकनीकों में लिंक बिल्डिंग (Link Building), सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing), ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing), गेस्ट पोस्टिंग (Guest Posting) और ब्लॉगिंग (Blogging) शामिल होते हैं।

Off Page SEO का मुख्य Role

ऑफ-पेज एसईओ एक प्रकार का डिजिटल मार्केटिंग होता है जिससे हम अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर बेहतर तरीके से प्रदर्शित कर सकते हैं। इसमें वेबसाइट के सत्त्वाधान के लिए एक अहम भूमिका निभाता है। यह वेबसाइट के बाहर की गतिविधियों को विश्लेषण करता है जैसे कि सोशल मीडिया, ब्लॉगिंग, फोरम पोस्टिंग, बैकलिंक और अन्य वेबसाइटों से ट्रैफिक के माध्यम से।

ऑफ-पेज एसईओ में बैकलिंक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह अन्य वेबसाइटों से हमारी वेबसाइट के लिए ट्रैफिक लाता है जिससे हमारी वेबसाइट की गुणवत्ता बढ़ती है और गूगल सर्च इंजन के नजर में हमारी वेबसाइट का रैंकिंग भी बेहतर होती है। इसलिए, बैकलिंक बनाने के लिए हमें उच्च गुणवत्ता के कंटेंट को बनाना होता है जो अन्य लोगों को अपनी वेबसाइट से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है।

Off-Page SEO का एक अन्य महत्वपूर्ण उपयोग होता है अन्य वेबसाइटों पर अपने लिंक को प्रचार करना। यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण उपाय है जिससे आप वेबसाइट के लिए ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। जैसा कि आप जानते होंगे, जितना अधिक लोग आपकी वेबसाइट पर आते हैं, उतनी ही अधिक संभावना होती है कि आप उनसे अधिक स्थायित्व प्राप्त करेंगे।

Off Page Seo Elements कौन कौन से होते है?

  1. Link – आप अपनी वेबसाइट में जो जो लिंक देते है उनको google search engine उनकी क्वालिटी को चेक करता है और देखता है की ये कितनी अच्छी है और अगर आपके ज्यादा अच्छे लिंक होंगे तो आपकी वेबसाइट के रैंक होने के चांस बढ़ जाते है।
  2. Trust – इसमें वेबसाइट की स्पैम स्कोर , पेज अथॉरिटी , डोमेन ऑथरिटी , डोमेन हिस्ट्री और उसकी सिक्योरिटी को देखा जाता है अगर इनमे से कुछ चीज़े आपकी वेबसाइट में काम होती है या स्पैम स्कोर ज्यादा होता है तो आपकी वेबसाइट की रैंक काम हो जाती है।
  3. Personal – इसमें यह देखा जाता है की आप किस देश से हो और आपको लोकैलिटी और ऑथर की हिस्ट्री को भी देखा जाता है।
  4. Social –  इस सेक्शन में आपके सोशल मीडिया पर कितने लाइक्स और फोल्लोवेर्स है ये साड़ी जानकारी को रखा जाता है।

Off-Page Search Engine Optimization Techniques In Hindi

  1. Submit Website On All Search Engine- दोस्तों आपको अपनी वेबसाइट को google ,Yahoo, या Bing जैसे बहुत सारे search  engine में अपनी वेबसाइट को submit करना है जिससे किसी भी सर्च इंजन में आपका keyword डाला जाए तो आपकी वेबसाइट दिखाई दे।
  2. Create Account On Social Sites- अब आपको दोस्तों अपनी वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए बहुत सारी सोशल साइट्स पर जा कर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और वहा पर आपको डेली पोस्ट डालनी होगी और अपनी audience को बढ़ाना होगा जिससे आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ले जा सके।
  3. Create Backlink- जब भी आप किसी आर्टिकल या पोस्ट को पढ़ते है तो आपको वह पर अपनी वेबसाइट का लिंक दे कर कमेंट करनी है जिससे  आपको do follow और no follow backlink मिल सके जिससे आपकी वेबसाइट भी रैंक कर सकती है।  
  4. Promote On Social Bookmarking Sites- दोस्तों आपको गूगल पर high da और pa की वाली बहुत साइट मिल जायेगी जिससे आपको बहुत अच्छा backlink मिलेगा साथ में ट्रैफिक भी मिलता रहता है।
  5. Guest Posting- आपको गूगल पर बहुत सारी साइट मिल जायेगी जहा पर आपको पोस्ट लिखने की परमिशन दी जाती है और आपको वह से एक backlink  भी मिल जाता है।
  6. Submit Sites On Different Platform- दोस्तो आपको अपनी वेबसाइट को Online forums ,Blog Directory, Question And Answer Sites, Article Submission, Video Sharing Sites, Image Submission Sites, Infographic Submission Sites जैसी बहुत साड़ी साइट्स पर अपना आर्टिकल को संबित करना चाहिए और जितना ज्यादा अब अपने आर्टिकल को सबमिट करोगे उल्टे ज्यादा आपको backlinks मिलेंगे।

Read More About : Jio phone me live ipl match kaise dekhe

Conclusion

तो दोस्तों यहां पर हमने आपको बताया कि What Is Off Page SEO In Hindi और  Off Page Seo Techniques क्या क्या होती है। इससे कैसे हम अपनी वेबसाइट को रैंक करा सकते हैं वैसे तो Off  Page SEO काफी अच्छा होता है लेकिन अगर आप कुछ हद तक इसका उपयोग करते हैं तो यह आपकी वेबसाइट के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आप इसका ज्यादा उपयोग करते हैं तो आपकी वेबसाइट डाउन भी जा सकते हैं तो यहां पर हमने आपको Off Page SEO  से रिलेटेड सारी चीजों के बारे में बताएं अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ सांझा जरूर करें।

FAQ ( Frequently Asked Questions )

ऑफ-पेज एसईओ क्या होता है?

ऑफ-पेज एसईओ उन सभी तकनीकों को कहता है जो वेबसाइट के बाहर की गतिविधियों को विस्तार से विश्लेषण करती हैं जो उस वेबसाइट के सत्त्वाधान के लिए महत्वपूर्ण होती हैं। ये तकनीक वेबसाइट पर अन्य वेबसाइटों से बैकलिंक प्राप्त करने, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विज्ञापन करने, वीडियो और ब्लॉग लेख बनाने आदि शामिल होती हैं।

ऑफ-पेज एसईओ क्यों महत्वपूर्ण होता है?

ऑफ-पेज एसईओ वेबसाइट के सत्त्वाधान के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें वेबसाइट को अन्य वेबसाइटों से बैकलिंक प्राप्त करने का तरीका शामिल होता है जो उस वेबसाइट को अधिक सत्त्वाधान देने में मदद करता है। इसके अलावा, ऑफ-पेज एसईओ की मदद से हम अपनी वेबसाइट के लिए वीडियो बनाकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं जो उस वेबसाइट के लिए बैकलिंक प्राप्त करने में मदद करता है।