Android Ke Kisi Bhi Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode | Best तरीका 5 मिनट में मोबाइल का लॉक तोड़ें

5/5 - (13 votes)

Android Ke Kisi Bhi Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode: हेलो दोस्तों आज कल लोग अपने mobile को secure करने के लिए pattern lock लगाते है लेकिन अगर आप बार बार उसे बदलते है और एक बार अगर आप उसे भूल जाते है तो आप Android Ke Kisi Bhi Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode  इसके बारे में आज आपको डिटेल में जानकारी दुगा जिससे आप किसी भी android mobile को unlock कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते है। Any

Android Ke Kisi Bhi Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode  ,mobile ka lock ,pattern lock kaise tode ,pattern lock kholne ka tarika ,mobile ka lock kaise tode ,phone ka lock kaise tode ,mobile ka password kaise tode ,password kholne ka tarika ,lock kaise tode ,pattern lock todna ,mobile ka password todne ka tarika ,mobile ka password ,phone ka password kaise tode ,mobile ka pin lock kaise khole ,mobile lock todna ,mobile ka lock todne ka tarika ,pattern lock kaise tode in hindi ,android mobile ka lock kaise tode ,mobile lock software ,lock todne ka upay ,mobile pattern lock ,mobile lock todne ka software ,mobile ka pattern todne ka tarika ,screen lock kaise khole ,app lock todne ka tarika ,is phone ka lock kya hai ,mobile lock karne ka tarika ,kisi bhi phone ka lock todna ,mobile lock kaise kare ,kisi bhi mobile ka lock kaise khole ,password lock kaise tode ,mobile ka lock kaise todte hain ,pattern lock kholna ,mobile ka pattern lock kaise tode ,mobile ka password todna ,micromax ka lock kaise tode ,samsung mobile ka lock kaise tode ,micromax mobile ka lock kaise tode ,computer ka lock kaise tode ,google account kholne ka tarika ,phone lock software ,samsung mobile ka pattern lock kaise tode ,how to unlock gionee phone pattern lock ,app lock ka password kaise change kare ,jio phone password unlock ,jio phone password forgot ,laptop ka password todne ka tarika ,mobile ka lock kholna hai ,pattern lock open ,mobile pattern download ,facebook ka password kaise tode ,laptop ka password kaise tode hindi ,mi ka lock todna ,jio phone passcode ,computer se mobile par sms karna ,pin code todne ka tarika ,laptop ka password kaise change kare ,android mobile lock ,keypad phone ka lock kaise tode in hindi ,android mobile pattern unlock ,email id ka password kaise check kare ,samsung mobile ka lock todna ,download ka tarika ,sim unblock kaise kare ,dr fone lock screen removal ,phone pattern lock download ,pattern lock unlock software pc ,computer ka tarika ,unlock android mobile

Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode

दोस्तों में आपको जहाँ पर बहुत ही unique तरीके बताउगा जिससे आप बहुत ही आराम से किसी भी smartphone का pattern को खोल पाएंगे बस में आपसे यही ग़ुज़ारिश करुगा की इसे किसी भी गलत काम  के लिए प्रयोग न करे।

Phone ka lock kaise tode By Recovery Mode

दोस्तों ये method है वो आपका pattern lock तोड़ तो देगा लेकिन उसके उसके साथ आपके mobile का सारा डाटा में remove कर देगा अगर आप अपने सारे data को भी बचाना चाहते है तो इस method को use न करे। तो नीचे में आपको सारे steps बताउगा उसे ध्यान से करे अगर गलत करते है तो आपका मोबाइल भी ख़राब हो सकता है।

  1. अपने मोबाइल को swich off करके बंद कर ले और उसके बाद आपको एक साथ Home button + power button + volume down button को दबाना है।
  2. अब आप recovery mode में पहुँच गए होंगे अब आपका screen touch work नहीं करेगा अब आपको volume बटन से ही ऊपर नीचे जाना है और power बटन से क्लिक कर पाएंगे।
  3. अब आपको wipe data / factory reset का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे। उसके बाद yes के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  4. अब थोड़ा सा वक़्त लग सकता है लेकिन आपका मोबाइल ओपन हो जाएगा कुछ देर बाद उसके बाद आप उसे नये मोबाइल की तरह use कर सकते है।
अगर आपको अब भी समझ नहीं आया हो तो आप ये वीडियो देख सकते है – Click Here 
 

> Netflix Mod Apk Download For Android And Ios In Hindi

> How To Make A Fake Instagram Account Look Real

 

Mobile ka lock kaise tode By Google Account

अगर आप ऊपर वाले method को use नहीं करना चाहते है और अपना सारा data चाहते है तो आप इसे follow कर सकते है।

  1. सबसे पहले आप आपको pattern को unlock करते है रहना है बार बार उसके बाद आपके पास एक forget का ऑप्शन आएगा।
  2. अब आपको forget पर click करना है उसके बाद वो आपसे आपका gmail account और पॉवरड मांगेगा बस आपको वहाँ पर log in कर लेना है उसी account से जिसे आपने अपने मोबाइल में पहले डाला था।
  3. आपका pattern unlock हो जाएगा बिना डाटा को erase किये हुए।

दोस्तों तरीके और भी है पैटर्न को unlock करने के लेकिन में उन method को नहीं बता सकता हु क्युकी अगर आप वो मेथड use करते है और आपसे छोटी सी भी गलती हो जाती है तो आपका मोबाइल खराब हो सकता है पूरी तरीके से इसलिए आप सिर्फ ऊपर दिए गए method को ही apply करे।

Backup Pin से मोबाइल का Pattern lock kaise tode

दोस्तों कभी कभी हम अपने मोबाइल में पैटर्न लॉक को लगा लेते हैं तो उसको तोड़ने के लिए हमारे पास काफी सारे ऑप्शन होते हैं। अगर हम पैटर्न लॉक को बार-बार सिलेक्ट करेंगे और लॉक खोलने की कोशिश करेंगे तो वहां पर टाइमर आ जाता है। जिसके बाद मोबाइल का लॉक टाइमर खत्म होने के बाद ही दुबारा से मौका मिलता है।

लेकिन जब आप बार-बार पैटर्न लॉक को उल्टा सीधा दब आएंगे तो उसके बाद टाइमर आ जाएगा और फिर जब आप टाइमर के बाद भी दोबारा से पैटर्न लॉक को उल्टा सीधा करके लॉक खोलने की कोशिश करेंगे तो फिर से एक टाइम आएगा। जिसके बाद आपसे बैकअप पिन मांगा जाएगा। अगर आप बैकअप पिन सही डाल देते हैं तो आपका मोबाइल बिना रिसेट किए खुल जाता है।

यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आप अपने मोबाइल की फाइल को बिना खोये खोल सकते हो। अगर यह तरीका आपके मोबाइल में काम नहीं करता है तो आप ऊपर दूसरे तरीको को देख सकते हो।

Android Device Manager से mobile ka lock kaise tode

दोस्तों इस तरीके का प्रयोग ज्यादातर तभी किया जाता है जब आपका मोबाइल चोरी हो जाता है। क्योंकि ज्यादातर एंड्राइड मोबाइल में ‘Find My Device’ का ऑप्शन होता है जो कि आपकी जीमेल आईडी से कनेक्ट होता है। जिससे आप अपने मोबाइल पर रिंग, लोकेशन और अपने सारा डाटा को इरेज़ कर सकते हो। लेकिन इसके लिए आपको अपने मोबाइल में डली हुई जीमेल आईडी और पासवर्ड की जानकारी होनी चाहिए। तो कैसे यहां पर हम अपने मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं उसके बारे में नीचे स्टेप के जरिए जानते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने किसी मोबाइल या कंप्यूटर में https://www.google.com/android/find?u=0 इस लिंक को डालना है।
  • अब आपको Android Device सेलेक्ट करना है जिसका लॉक खोलना चाहते है।
  • अब आप Lock ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • जब आप लॉक ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक Pop-up खुल जाएगा जिसमे आपको अपना नया पासवर्ड डालना है।
  • अब आपको अपने मोबाइल में वही पासवर्ड डालना है जिसको अभी बनाया है और आपका मोबाइल खुल जाएगा।

Vivo mobile ka lock kaise tode – App lock kaise tode

हर किसी के पास अलग-अलग मोबाइल होते हैं। मोबाइल में सबकी अलग-अलग सेटिंग भी होती है लेकिन अगर आपके पास वीवो का मोबाइल है और आप उसमें लॉक तोड़ना चाहते हैं तो कैसे तोड़ सकते हैं अब इसके बारे में भी जान लेते हैं क्योंकि आजकल विवो के मोबाइल भी बहुत सारे लोगों के पास होते हैं।

  1. अपने मोबाइल को swich off करके बंद कर ले और उसके बाद आपको एक साथ Home button + power button + volume down button को दबाना है।
  2. अब आप recovery mode में पहुँच गए होंगे अब आपका screen touch work नहीं करेगा अब आपको volume बटन से ही ऊपर नीचे जाना है और power बटन से क्लिक कर पाएंगे।
  3. अब आपको wipe data / factory reset का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे। उसके बाद yes के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  4. अब थोड़ा सा वक़्त लग सकता है लेकिन आपका मोबाइल ओपन हो जाएगा कुछ देर बाद उसके बाद आप उसे नये मोबाइल की तरह use कर सकते है।

Jio phone ka lock kaise tode – Mobile lock kaise tode

जिओ फोन का ऑफिस सस्ता मोबाइल है जिसकी वजह से हम कोई आसानी से खरीद लेता है यहां पर मैं आपको बता दूं कि जियो फोन में आपसे नंबर वाला लॉक लगा सकते हैं इस मोबाइल में आप किसी भी टाइप का पैटर्न लॉक इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि यह एक पूरी तरह से स्मार्टफोन नहीं है यहां पर आप सिर्फ कुछ ही एप्लीकेशन को चला सकते हैं जैसे फेसबुक व्हाट्सएप आदि। तो चलिए जानते है कि जिओ फ़ोन में लॉक को कैसे तोडा जाता है।

सबसे पहले आप अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर ले उसके बाद उसमें डली हुई सिम को निकाल ले। अब आपको मोबाइल को रिकवरी मोड में ले जाना है और वहां से आपको भी सेट कर देना है। जिन लोगों को रिकवरी मोड में कैसे जाते हैं यह नहीं पता है तो वह ऊपर बताए हुए तरीके को देख सकते हैं।

आप अपने मोबाइल का लॉक तोड़ना चाहते हैं लेकिन उसमें पड़ा हुए डाटा को डिलीट ना हो तो उसके लिए क्या करें। अगर आप रिकवरी मोड के जरिए फोन के लॉक को तोड़ेंगे तो आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और आपका मोबाइल बिल्कुल नया हो जाता है। लेकिन अगर आप अपने डाटा को बचाना चाहते हैं तो उसको हमेशा ऑनलाइन स्टोरेज पर रखें या फिर किसी चिप में भी रख सकते हैं

Mobile ka lock kaise tode bina data delete kiye

आप अपने मोबाइल का लॉक तोड़ना चाहते हैं लेकिन उसमें पड़ा हुए डाटा को डिलीट ना हो तो उसके लिए क्या करें। अगर आप रिकवरी मोड के जरिए फोन के लॉक को तोड़ेंगे तो आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और आपका मोबाइल बिल्कुल नया हो जाता है। लेकिन अगर आप अपने डाटा को बचाना चाहते हैं तो उसको हमेशा डाटा को ऑनलाइन स्टोरेज पर रखें या फिर किसी चिप में भी रख सकते हैं

Conclusion

आज के आर्टिकल में आप सभी लोगो ने app lock kaise tode इसके बारे में जाना है। अगर आप किसी भी mobile ka lock kaise tode यह जानना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा पढ़े। हमने आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश की है।

तो कैसा लगा दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारेyoutube चैनल को सब्सक्राइब कर ले जिससे आपको लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिलती रहे और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और अन्य लोगो को भी शेयर कर सकते है जिससे उनको भी अपडेट मिलता रहे।

FAQ ( Frequently Asked Questions )

LG Phone के पासवर्ड lock kaise tode?

LG Phone के lock kaise tode के काफी तरीके हमने आपको इस आर्टिकल में बताये है और आप उसी तरीके से किसी भी कंपनी के मोबाइल का लॉक तोड़ सकते है।

अपने मोबाइल की लोकेशन कैसे पता कर सकते है ?

आप अपने मोबाइल की लोकेशन find my device के जरिये जान सकते है। इस तरीके से आप अपने मोबाइल की लोकेशन और मोबाइल पर घंटी भी मार सकते हो।