Backlink Kya Hota Hai | Backlink Checker | Best High Do-Follow Backlinks

5/5 - (9 votes)

Backlink Kya Hota Hai: हेलो दोस्तों आज के टाइम पर हर कोई अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखता है लेकिन आर्टिकल लिखने के बाद हम लोग उस पर backlink बनाते हैं। तो आखिर बैकलिंक क्या होता है, कैसे बनाए जाते हैं और कौन-कौन से प्रकार होते हैं इसके क्या फैयदे होते है। इसको किस तरह से चेक कर सकते हैं और कैसे बनाएं उसके बारे में आज आपको बताने वाले हैं। 

वैसे तो backlink बहुत ही जरूरी चीज होती है किसी भी आर्टिकल को गूगल पर रैंक कराने के लिए लेकिन कभी कबार आपका आर्टिकल इतना अच्छा होता है कि उसमें backlink बनाने की कोई जरूरत नहीं होती है लेकिन अगर आपके आर्टिकल में ज्यादा ताकत नहीं है ज्यादा उसमें कंटेंट नहीं है तो आप उसे backlink के माध्यम से भी रैंक करा सकते हैं। 

Backlink Kya Hota Hai

Backlink Kya Hota Hai – What is Backlink In Hindi

जब भी किसी भी एक वेबसाइट से कोई दूसरी वेबसाइट पर जाता है किसी लिंक के माध्यम से तो वो चीज़ backlink कहलाती है। बैकलिंक की जरूरत हर जगह होती है चाहे वो वेबसाइट हो या कोई भी बिज़नेस क्युकी अगर आपके लिंक बहुत जगह पर होंगे तो लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे जिससे आपको बहुत ट्रैफिक भी मिलेगा और जब आपको दूसरी website से ट्रैफिक मिलेगा तो google आपको ऊपर रैंक करेगा क्युकीआपकी वेबसाइट की authority ज्यादा हो जाएगी।

अब Backlink बनाने के लिए यहां पर दो प्रकार होते हैं दोनों प्रकार काफी जरूरी हैं दोनों तरीके से आपको Backlink भी बनाना जरूरी है अगर आप से एक तरीके से ही Backlink बनाते हैं तो यहां पर गूगल पता कर लेता है कि आपने यहां पर एक प्रकार से Backlink बनाए तो आपकी वेबसाइट रैंक नहीं हो पाती है तो यहां पर हमेशा आपको दोनों प्रकार के बैटलिंग अपनी वेबसाइट में बनाने चाहिए।  तो अब नीचे हम जानेगे की इस दोनों में क्या अंतर है। 

1. Do Follow Backlink Kya Hota Hai

दोस्तों ये backlink आपकी website कीranking को अच्छी करने में काफी मदद करती है। वैसे ये लिंक हर वेबसाइट में by default होती है लेकिन जो do followलिंक को नहीं देना चाहता है तो वो no follow attribute का use करता है।

अगर आप किसी ऐसी  वेबसाइट से do follow बैकलिंक लेते है जिसकी autority पहले से काफी ज्यादा है तो उससे आपकी  वेबसाइट जल्दी रैंक कर सकती है। आप अपने किसी भी दुश्मन को आराम से पीछे कर सकते है। 

Ex –  “<a href=”http://www.xyz.com/” rel=”do-follow”>xyz</a>”

2. No Follow Backlink Kya Hota Hai

ये बैकलिंक आपके रैंकिंग को बढ़ाने में ज्यादा मदद नहीं करती है और इनकी इज़्ज़त भी do follow link से कम होती है लेकिन इस लिंक का भी होना आपको वेबसाइट पर बहुत जरुरी होता है। आप कभी भी खाली do follow बैकलिंक को नहीं बनाये। 

Ex –  “<a href=”http://www.xyz.com/” rel=”no-follow”>xyz</a>”

तो आप भी अपने किसी भी वेबसाइट के पेज को या अपनी वेबसाइट के होमपेज को रैंक कराने की कोशिश कर रहे हैं और आपका आर्टिकल भी काफी अच्छा है तो आप यहां पर जो Backlink बनाएंगे वह 30 % nofollow और 70 % dofollow Backlink को बनाना है अगर आप इस ratio में बैकलिंक को बनाते हैं अपनी वेबसाइट पर आपकी वेबसाइट को रैंक  करने के लिए चांस होते हैं वह ज्यादा हो जाते हैं। 

Do Follow और No Follow Backlink Benefits In Hindi 

Do Follow No Follow 
किसी भी पेज की रैंकिंग को अच्छा बना सकते है।किसी भी पेज की रैंकिंग को अच्छा बना सकते है।
वेबसाइट की Domain Authority को ज्यादा कर सकते है।वेबसाइट की Domain Authority को ज्यादा कर सकते है।
यह बैकलिंक थोड़ा ज्यादा अच्छा काम करता है।यह बैकलिंक थोड़ा कम अच्छा काम करता है।

Do Follow और No Follow Backlink में क्या अंतर है

अगर आप किसी भी वेबसाइट को do follow backlink देते हो तो उससे गूगल को यह पता चलता है की आपकी नज़र में यह वेबसाइट जो भी जानकारी को दे रही है वो बिलकुल सही दे रही है। Google Do Follow Backlink को ज्यादा अच्छा मानता है और इसी को देखते हुए वेबसाइट को अच्छी रैंकिंग भी देता है।

वही अगर हम No follow backlink की बात करे। तो उसमे भी आप किसी वेबसाइट को एक लिंक देते है। लेकिन आपको उस वेबसाइट के कंटेंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है या आपके लिए वो एक नयी वेबसाइट है। तो गूगल उस वेबसाइट को ज्यादा रैंकिंग नहीं है जो भी लोग No Follow Link को ही खाली बनाते है।

do follow backlink बनाना थोड़ा सा कठिन होता है। क्युकी उस बैकलिंक को प्राप्त करने के लिए आपको वेबसाइट के अंदर से लिंक चाहिए होता है। इसके लिए आपको वेबसाइट के मालिक से परमिशन भी लेनी होती है। वही No Follow Backlink को आप थोड़ा आसानी से बना सकते हो। आप किसी भी वेबसाइट पर जाके कमेंट करके भी यह लिंक ले सकते हो। यही एक वजह भी है की no follow link को ज्यादा वैल्यू नहीं मिलती है।

Apne Website Or Blog Ke Liye Backlink Kaise Banaye?

जब भी कोई भी अपनी नयी वेबसाइट बनता है तो उसके दिमाग में Apne Website Or Blog Ke Liye Backlink Kaise Banaye यह सवाल तो आता ही है। क्युकी उसको इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। अगर कोई भी backlink को गलत तरीके से बना भी लेता है तो उसका गलत प्रभाव वेबसाइट पर देखने को मिल जाता है।

यही वजह है की लोग ऐसे फ़ालतू तरीके से बैकलिंक को नहीं बनाते है। अगर आप एक अच्छा क्वालिटी बैकलिंक को बना लेते है तो उससे भी आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को अच्छा कर सकते है।

अभी के समय में ज्यादातर लोग अपने वेबसाइट पर बैकलिंक को सिर्फ इसलिए बनाते है जिससे उनको थोड़ा बहुत ट्रैफिक मिल सकेऔर लोगो को उनकी वेबसाइट के बारे में पता हो पाए।

तो चलिए अब हम जानते है की किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए सही तरीके से बैकलिंक को कैसे बनाते है।

Quality Content 

अपने ब्लॉग पर backlinks लेने का सबसे अच्छा तरीका है की आप एक अच्छा क्वालिटी कंटेंट को लिखे। अगर आप एक अच्छा कंटेंट लिखते है तो आपकी वेबसाइट को लोग अपनी वेबसाइट पर लिंक करेंगे और फिर अपने आप ही आपको बैकलिंक मिल जाएगा।

इस तरीके से आपकी वेबसाइट पर ऑर्गनिक ट्रैफिक आएगा जिससे आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। आप अपने पेज को जल्दी रैंक करवा सकते है। अगर आप एक क्वालिटी कंटेंट को लिखते है।

Guest Posting

किसी भी अच्छी वेबसाइट से do follow backlink लेने का यह तरीका भी एक सबसे बढ़िया तरीका होता है। आप इस तरीके में सबसे बढ़िया वेबसाइट को देखते है और फिर उसके एडमिन से बात करते है और बोलते है कि हम आपकी वेबसाइट पर एक पोस्ट लिखना चाहते है जिससे आपके वेबसाइट के लोगो को और जानकारी मिल सके। अगर आपको वेबसाइट पर पोस्ट करने की परमिशन मिल जाती है तो आप एक अच्छा सा कंटेंट लिखते है और उसमे अपनी वेबसाइट का एक लिंक दे देते है।

अगर आप एक अच्छी जगह पर वेबसाइट का लिंक देंगे तो उसी पेज से काफी लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे और यह बैकलिंक बहुत ही ज्यादा गूगल पर रैंकिंग करने के काम आता है।

Comment Backlink

Comment बैकलिंक बनाना काफी आसान होता है। इसमें आपको बस कुछ ऐसी वेबसाइट को खोजना होता है जो आपके कमेंट को तुरंत पब्लिश कर दे। आप लोग ज्यादातर जिस भी कंटेंट को पढ़ते होंगे तो उसके कमेंट को भी जरूर देखते है। तो अगर आप भी काफी वेबसाइट में बढ़िया बढ़िया कमेंट करेंगे और वही पर प्रोफाइल में अपनी वेबसाइट का लिंक देंगे तो आप no follow बैकलिंक मिल जाएगा।

Comment बैकलिंक को लोग थोड़ा कम बनाते है। क्युकी यह रैंकिंग में ज्यादा काम नहीं करते है। लेकिन अगर आपकी वेबसाइट को एक भी बैकलिंक नहीं बना है तो आप कमेंट बैकलिंक को बना सकते है।

Social Media Backlink

आप लोगो के इंटरनेट पर काफी सारे सोशल मीडिया अकाउंट देखे होंगे। तो अगर आप अपनी वेबसाइट के लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे तो वहाँ से भी आप काफी बढ़िया बैकलिंक को ले सकते है।

सोशल मीडिया पर ज्यादा लोग एक्टिव रहते है तो अगर आप सोशल मीडिया पर बैकलिंक बनायेगे तो आपकी वेबसाइट पर काफी अच्छा ट्रैफिक आ सकता है। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको सोशल मीडिया पर काफी लोगो से इंटरेक्ट होना पढ़ता है।

दोस्तों आज के समय में ज्यादातर बड़े वेबसाइट होते है वो छोटी वेबसाइट को जल्दी बैकलिंक नहीं देते है। तो अगर आप किसी बड़ी वेबसाइट से बैकलिंक को लेना चाहते है तो आप बड़ी वेबसाइट को पैसे देकर उनसे बैकलिंक को ले सकते है। तो आप पैसे देके Do Follow Backlink आसानी से ले सकते है। 

Note – जब भी आप किसी भी वेबसाइट से बैकलिंक को बना रहे है तो उस वेबसाइट का Spam Score जरूर चेक करे। अगर आपको Spam Score के बारे में नहीं पता तो यह भी एक मोज़ टूल की मीट्रिक होती है जिससे पता चलता है कि वेबसाइट किस तरह की है। आप 5 से कम Spam Score की वेबसाइट से ही बैकलिंक को लिया करे। 

Backlink Checker Tool Kya Hota Hain

दोस्तों किसी भी वेबसाइट की backlink को check करने के लिए बहुत सारे backlink checker tool आते है जिसमे सबसे अच्छा जो tool है वो href का है जो की paid है लेकिन आपको में आपको नीचे एक लिंक दे दुगा जिससे आप 100 बैकलिंक को देख पाएंगे href tool की मदद से और में आपको और भी फ्री tool के लिंक के दुगा जिससे आप किसी भी वेबसाइट के बैकलिंक को देख पाएंगे।

A href Backlink Checker Tool- Click Here

High Do Follow Backlink Kya Hai

जब भी आप किसी भी वेबसाइट से बैकलिंक को लेते है तो एक चीज़ का हमेशा ध्यान रखे है कि आप High Do Follow Backlink को ही अपनी वेबसाइट पर ले। क्युकी जिन भी वेबसाइट का domain authority अच्छा होगा तो उससे ज्यादा रैंकिंग आपको मिलेगी।

आप High Do Follow Backlink की पहचान domain authority से कर सकते है। इसके लिए आप Ahref या Moz Tool का यूज़ कर सकते है। आप जिस भी वेबसाइट से बैकलिंक को ले रहे है तो उस वेबसाइट की लिंक को आप इन दोनों में से जिस भी tool पर डालेंगे तो आपको उसकी authority पता चल जायेगी।

दोस्तों अब में आप नीचे एक लिंक दुगा जिसमे आपको बहुत ही अच्छे DA PA Do Follow  Backlink  वाली साइट दी होगी बस आपको वहाँ  पर अपना नया अकाउंट बनाना है और फिर बैकलिंक को अपनी वेबसाइट के लिए ले लेना है। 

  • https://www.deviantart.com
  • http://www.dead.net/home
  • http://www.magcloud.com
  • https://www.thurrott.com
  • https://plugins.movabletype.org/
  • https://www.amazon.in
  • https://kdp.amazon.com
  • https://bandcamp.com/
  • https://developer.samsung.com
  • https://publiclab.org/
  • https://issuu.com/
  • https://onmogul.com/
  • https://moodle.org
  • https://www.intensedebate.com/
  • https://www.eetimes.com/
  • https://www.docracy.com
  • https://www.edocr.com
  • www.bly.com
  • https://engine.um.edu.my/
  • http://knsz.prz.edu.pl/forum/member.php?action=register
  • https://getpocket.com
  • https://www.projectmanagement.com/registerMain.cfm?ID=newuser-0607035458&register=free
  • http://festival2017.raic.org/content/numismatic
  • https://www.instapaper.com
  • https://list.ly
  • https://forums.holdemmanager.com/register.php
  • https://www.blogger.com
  • https://www.longisland.com/accounts/refsignup/
  • https://www.turnkeylinux.org/user/register   

High No Follow Backlink Kya Hai

High No Follow Backlink Kya Hai

तो दोस्तों ऊपर आपने आर्टिकल में Backlink Kya Hota Hai इसके बारे में जाना है। हमने आपको Do Follow Backlink और No Follow Backlink के बारे में बताया तो था। अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए Do Follow Backlink को बना रहे है तो आप No Follow Backlink को भी बनाये। तो अगर आप High No Follow Backlink को बनाना चाहते है तो नीचे हम आपको एक लिस्ट दे देंगे। जहाँ से आप बैकलिंक को बना सकते है।

  • http://www.bimbel.de/artikel/artikel-17.html
  • http://cloudepr.blogspot.com/2009/09/hfile-block-indexed-file-format-to.html
  • http://seolahoretutorial.blogspot.com/2016/09/fake-seo-services-is-wrong-and-why.html
  • http://www.askmebyte.com/2015/08/5-best-wordpress-seo-plugins-and-tools.html
  • http://smallwig.blogspot.com/2007/12/why-does-setcontains-take-object-not-e.html
  • http://infotechgems.blogspot.com/2011/11/java-collections-performance-time.html
  • http://uidesign-usability.blogspot.com/2007/03/top-10-simulation-tools-for-ui.html
  • http://blojj.blogalia.com/historias/45884http://lgga-nz.blogspot.com/p/tracks-project.html
  • http://agus3d.blogspot.com/2012/05/blender-cycles-ray-length-node-output.html
  • http://alatarielatelier.blogspot.com/p/blog-page_16.html
  • http://clarescraftroom.blogspot.com/2016/01/breaking-up-is-hard-to-do.html
  • http://roy-castillo.blogspot.com/2013/10/google-mail-hacking-stored-xss-in-gmail_11.html
  • http://musicwithmrsdennis.blogspot.com/2013/01/110-free-music-education-apps.html
  • http://artesdatata.blogspot.com/2013/02/conjunto-rosa-floral-pano-de-prato-com.html
  • http://assarconsulting.blogspot.com/2009/08/why-hibernate-does-delete-all-then-re.html
  • http://npcontemplation.blogspot.com/2009/01/clojure-genetic-mona-lisa-problem-in.html
  • http://blog.leecarmichael.com/2012/04/bootstrapx-clickover.html
  • http://leaguewriters.blogspot.com/2016/01/dystopian-nonfiction.html
  • http://wirelessglory.blogspot.com/2016/02/guam-fashion-guide-blog.html
  • http://markahall.blogspot.com/2013/10/weka-and-hadoop-part-1.html
  • http://allthingscs.blogspot.com/2011/03/mvc-vs-3-tier-pattern.html
  • https://prismbooktours.blogspot.com/2017/11/were-launching-book-tour-for-gift-for.html
  • http://www.adnscan.in/http://www.thejobseekerscreed.com/2016/05/digital-skills-are-culinary-skills-of.html
  • http://octobersveryown.blogspot.com/2014/01/octobers-very-own-in-collaboration-with.html
  • http://droidwalk.blogspot.com/2012/11/android-calendar-sample.html
  • http://findbugs.blogspot.com/2006/09/is-mathabs-broken.html
  • http://techvineyard.blogspot.com/2010/12/build-nutch-20.html
  • http://egalluzzo.blogspot.com/2010/06/using-inheritance-with-fluent.html
  • http://functionaltestautomation.blogspot.com/2008/12/xpath-in-internet-explorer.html
  • http://yaroslavvb.blogspot.com/2011/02/how-to-patent-algorithm-in-us.html

Read more about :

Free Website Or Blog Kaise Banate Hai 

Affiliate Marketing Kya Hai Aur Paise Kaise Kamate Hai

Instagram Marketing Kaise Kare

Conclusion 

तो यहां पर हमने आपको बताया कि Backlink Kya Hota Hai ये कैसे काम करते है इसके क्या-क्या प्रकार होते हैं और किस तरीके से एक high dofollow backlink And High nofollow backlink को बना सकते हैं। मुझे आशा है कि मैं आपको सारी चीज समझा सका होऊंगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे।  

FAQ ( Frequently Asked Questions )

क्या बैकलिंक्स ब्लॉग रैंक करने के लिए ज़रूरी हैं ?

जी हाँ, किसी भी ब्लॉग को रैंक करने के लिए बैकलिंक बहुत जरुरी होती है। अगर आप अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक को बनाते है तो इससे सर्च इंजन को अच्छा सिग्नल मिलता है और वह आपकी वेबसाइट को रैंक करवाता है।

बैकलिंक कैसे दिखायी पड़ते हैं?

बैकलिंक को आप किसी भी टूल के जरिये देख सकते है। जैसे – Ahref, SEM Rush , Moz आदि।

बैकलिंक के बिना किसी भी आर्टिकल को रैंक किया जा सकता है?

अगर आप अपनी वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट लिखते है तो आपको बैकलिंक बनाने के जरूरत ही नहीं पड़ेगी। तो एक बात हमेशा ध्यान रखे की वेबसाइट का जो कंटेंट होता है वही सबसे जरुरी होता है।