Free Website Or Blog Kaise Banate Hai | Blog से पैसे कैसे कमाएं

5/5 - (2 votes)

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी में आशा करता हु सभी अच्छे होंगे। तो आज में आपको ये बताउगा की आप Free Website Or Blog Kaise Banate Hai क्युकी ये सवाल बहुत लोगो के मन में आता है जो पहेली बार इंटरनेट के platform पर आते है और उनको बहुत कम लोग ये चीज़े बताते है। लेकिन में आपको आज इसके बारे में पूरी तरह से समझा दुगा कि ये कैसे काम करता है और क्या क्या करना पड़ेगा तो चलिए शुरू करते है। 

आज भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि अपना खुद का वेबसाइट बनाना चाहते हैं और उसके लिए जल्दी-जल्दी में डोमेन को खरीद लेते हैं। फिर बाद में उसमें सही से काम नहीं कर पाते हैं और उनका पैसा सारा वेस्ट हो जाता है तो सबसे पहले आपको यहां पर जानकारी होना बहुत जरूरी है कि हम वेबसाइट को कैसे बना सकते हैं। 

इंटरनेट पर आपको यहां पर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगे जिनके जरिए आप अपना वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन अगर आप पहली बार अपनी वेबसाइट को बनाने वाले हैं। तो थोड़ा बहुत आपको परेशानी जरूर होगा क्योंकि जिस भी प्लेटफार्म पर आप जाएंगे उनका थोड़ा सा स्ट्रक्चर अलग होता है लेकिन बाद में आप धीरे-धीरे सारी चीजें सीख जाते हैं। Blog Kaise Banate Hai

तो यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप Free Website Kaise Banate Hai या Blog Kaise Banate Hai इन दोनों के बारे में हम आपको बताने वाले जो भी लोग ऑनलाइन कुछ समय निकालकर यह काम करना चाहते हैं। उनके लिए पैसा कमाने का काफी अच्छा जरिया होने वाला है  तो अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। 

Free website Kaise Banate Hai,Free Website Or Blog Kaise Banate Hai ,Blog Kaise Banate Hai ,Website Kaise Banate Hai ,blog kaise bnaye ,blogging kaise banaye ,blog kese banaye ,blog kaise banate hai ,free blog kaise banaye ,hindi wap net ,blogger kaise bane ,blog website kaise banaye ,google par blog kaise banaye ,website kaise banaye in hindi ,website kaise banate hai ,how to make  website in hindi ,kaise in hindi ,blog kaise likhe ,website kese bnaye ,writing kaise banaye ,mobile se blog kaise banaye ,kya kaise website ,blogger par website kaise banaye ,free website blog kaise banaye ,website kaise banate hain ,website kaise banaya jata hai ,bnana guide ,banaye ,kaise banate hain ,hindi me blog ,banti songs blogspot ,website banaye ,google pe website kaise banaye ,website kaise banaye hindi me ,apna blog ,new website kaise banaye ,blog kaise banaye step by step ,website kaise banta hai ,address kaise likhte hai ,kya kaise banaye ,how to make website on google in hindi ,wordpress par free blog kaise banaye ,new site banana hai ,hindi me help ,website kaise banate hai hindi ,google par website kaise banaye in hindi ,new wap site banana ,website kaise banaye mobile se ,apni site banana ,apni website kaise banaye in hindi ,how to make blogger in hindi ,good kaise banta hai ,website banana hai free ,music website kaise banaye ,google par apni website kaise banaye ,how to create a website in hindi ,mujhe apni website banani hai ,article kaise banaye ,website kaise banaye mobile se in hindi ,banate hain ,paise kaise bante hai ,website banana sikhe ,google par website banana ,free hindi me ,clay kaise banate hain ,blog for website ,kaise banate hai bataye ,website banana in hindi ,ac banane ki vidhi ,marathi blogs net ,website with blog ,blogger ki puri jankari ,wordpress website kaise banaye ,free blogging websites ,blogs for free ,facebook id kaise banai jati hai ,kaise help ,free blog for website ,fb par id kaise banate h ,free blogging sites ,design me naam likhna ,song writer kaise bane ,blogspot bloggers ,net se photo kaise banaye ,facebook kaise banaya jata hai ,mobile se blogging kaise kare ,facebook kaise chalate hai ,website design kaise kare ,photo ko sundar kaise banaye ,free blog website ,free blog for website ,how to make a website in hindi pdf ,fb new account banana hai ,mobile par facebook id kaise banate hai ,photo ko pdf kaise banaye ,apne naam ka dj kaise banaye ,blog create an account ,blogging account ,kya kaise banai jati hai ,dj name kaise banaye ,google pe photo kaise dale ,apna address kaise likhe ,facebook par id banana hai ,hindi likhna sikhe ,google shuru ,new facebook id banana ,create blog websites ,facebook kaise banaye hindi me ,music company kaise banaye ,how to make hindi website in wordpress ,maa ko apna banaya ,google id banana hai ,naya facebook banana hai ,uc news par account kaise banaye ,google par account kaise banate hai ,free blog maker ,create a free blogspot website ,fb account kaise banaye ,bloggers about me ,how to create blog and earn money in hindi ,how to create a website in hindi youtube ,website kaise banaye youtube ,email kaise likhe in english ,button kaise banaye ,gmail id kaise banti hai ,facebook email id banana ,apni email id kaise dekhe ,fb id banana hai ,create website blog free ,google pe apna photo kaise dale ,facebook par account kaise banaye ,whatsapp email id kaise banaye ,bina number ke facebook id kaise banaye ,blogger login with gmail ,google par apna naam kaise dale ,facebook id kaise banaye hindi me bataye ,how to make a blogspot ,hindi poem on banana ,facebook id kaise khole ,aasan banana sikhe ,facebook par new account banana hai ,free blog posting websites ,web design company blogspot ,music video kaise banaye ,how to create blogs free ,whatsapp id kaise banaye in hindi ,facebook kaise use kare in hindi ,facebook par apni id kaise banaye ,about us page kaise banaye ,make free blog website ,blog information in marathi ,how to make blog website free ,hindi blogs kavita ,facebook kaise use kare ,www blogger com start ,create a free blog on blogspot ,mujhe hindi likhna sikhna hai ,google wap site create free ,how to create a blogspot website for free ,google par photo kaise dale hindi ,how to blog for free ,google email id banana ,facebook account banane ke liye ,how to create blogspot account ,how to learn wordpress step by step in hindi ,create blogspot google ,blog ke liye privacy policy page kaise banaye ,how to create a website using wordpress in hindi ,blogging kya hai aur blogging se paise kaise kamaye ,kaise kam kare  blogger  loading time  complete guide ,apne blog  ka name ,फेसबुक एकाउंट कैसे बनाये हिंदी में सीखे ,android phone se blog kaise banaye ,कैसे बनाया जाता हे website ,how to make a website on blogger in hindi ,uc news me id kaise banaye ,blog ka name kya ,blog log in kese ,blog ke liye privacy disclaimer page kaise banaye ,वेबसाइट कैसे बनाये ,uc news me account kaise banate hai ,blogger mai apni website kese banaye ,blogging kya hai is se paisa kaise kamate hai ,blogger ki puri jankari hindi me
Blog Kaise Banate Hai

Free Blog Kaise Banate Hai 2024 ( Full Guide)

तो किसी भी ब्लॉग को बनाने के लिए बहुत सारे माध्यम होते हैं लेकिन ज्यादातर लोग वर्डप्रेस और ब्लॉगर की ओर ही चाहते हैं तो यहां पर हम भी आपको इन्हीं के बारे में खाली बताने वाले हैं क्योंकि जो सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है उसी के बारे में आपको बताएंगे।

Blogger के माध्यम से Free Website Kaise Banate Hai

दोस्तों blogger एक google का platform है जिस पर आप कितने भी blog बना सकते है। ये free में आपका blog ready करता है अपने blogspot.com domain के साथ और hosting भी फ्री मिलती है तो इसमें कैसे बनाते है ब्लॉग वो में steps by steps बताता हु।

  • सबसे पहले आपको अपने computer या laptop में किसी भी browser को खोल ले।
  • अब आपको Blogger टाइप करके इसकी वेबसाइट को खोल ले।
  • आपको अपने gmail account से उसे sign up करना होगा उसके बाद आपको login in कर लेना है
  • अब आपके सामने blogger की website में ही new blog create करने का option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक बड़ा से बॉक्स आएगा जिसमे सबसे ऊपर वाली जगह पर Title में आपको अपनी website का नाम देना है।
  • अब उसके नीचे आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का url देना है। आपको unique url बनाना है जो किसी के पास न हो अब तक क्युकी अगर आप किसी का copy करेंगे तो url आपको नहीं मिलेगा।
  • उसके बाद आपको templetes का ऑप्शन मिलेगा जिसमे से आपको कोई भी एक theme को choose कर लेना है।
  • सारी चीज़ भरने के बाद आपको create का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपका ब्लॉग बन चुका है।

WordPress के माध्यम Blog Kaise Banate Hai

अगर आप थोड़ा बहुत जानते है वेबसाइट बनाने के बारे में और आप invest भी कर सकते है तो आप wordpress पर अपनी website को बना सकते है अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप जहाँ पर कभी न आये।
अब आप नीचे steps देख ले जो बनाना चाहते है। 

  • सबसे पहले chrome browser में सर्च करे wordpress और वेबसाइट को ओपन करे। 
  • अब आपको अपने gmail से sign up करना होगा उसके बाद फिर log in भी करना है। 
  • आपसे पूछा जाएगा की आप ब्लॉग बनाना चाहते है या वेबसाइट आपको एक option choose करना है।

  • आपसे पूछा जाएगा की आपका ब्लॉग या वेबसाइट किस topic या catagory में आता है।
  • अब आपको theme select करना है।
  • फिर अपनी url बनानी है और फिर domain को buy करना है और साथ में hosting भी लेनी पड़ेगी जिससे आपकी साइट डाउन न हो।

  • सारी चीज़ हो जाने के बाद आपको ब्लॉग तैयार हो जाएगा और फिर आप उसमे काम कर सकते है।

वैसे तो और भी बहुत सारी वेबसाइट है जो online लोगो को प्लेटफार्म देती है अपने ब्लॉग को पब्लिश करने का जिसमे आपको बिलकुल भी कोडन नहीं करनी पड़ती है बस आपको थोड़ी बहुत सेटिंग करनी होती है अपने ब्लॉग को customize करने के लिए अगर आप और भी वेब्सीटेर जान न चाहते है तो उनका लिंक में आपको नीचे दे दुगा बस आपको register करके वह पर website build कर सकते है।

ब्लॉक बनाने के क्या-क्या फायदे हैं [ Blogging Benifits In Hindi ]

आप सभी लोग यूट्यूब और गूगल पर देखते होंगे की बहुत सारी वेबसाइट सिर्फ थोड़ा सा कंटेंट लिखकर काफी अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं। तो इससे आप सभी लोगों को पता चला कि ब्लॉगिंग करने में कितना ज्यादा फायदा होता है तो यहां पर हम नीचे आपको कुछ पॉइंट बताएंगे।

  1. सबसे बड़ा ही है फायदा है कि आप यहां पर खुद के ही बॉस होते हैं। यहां पर आपको किसी के नीचे काम बिल्कुल नहीं करना पड़ता है जब आपका मन होता है तभी आप काम को करते हैं।
  2. ब्लॉगिंग में जो पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका होता है वह ऐडसेंस होता है तो आप समझ लीजिए कि यह गूगल का ऐडसेंस है और आप गूगल के साथ काम कर रहे हैं कोई छोटे-मोटे कंपनी के साथ बिल्कुल भी यहां पर काम नहीं हो रहा है।
  3. जब आप ब्रोकिंग करते हैं और किसी भी कंटेंट को लिखते हैं तो आपको उसके बारे में और अधिक जानकारी मिलती है। वहीं अगर आप नौकरी में काम करते हैं तो आपको सिर्फ एक ही चीज सिखाई जाती है।
  4. जरूरी नहीं है कि आप यहां पर ब्लॉगिंग से काफी अगर पैसा कमा सकते हैं लेकिन जब आप यहां पर काम करेंगे और किसी भी कंटेंट को लिखेंगे तो आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस हो जाता है और आप एक राइटर बन जाते हैं।
  5. जब आप यहां पर ब्लॉगिंग करने के लिए आएंगे तो आपकी जेब से ज्यादा पैसा यहां पर खर्च नहीं होता है। यहां पर सिर्फ आपको डोमिन और होस्टिंग का पैसा ही देना होता है।
  6. ब्लॉगिंग करेंगे तो जरूरी नहीं है कि आपको यहां पर एक्सचेंज के जरिए ही पैसा कमाने का तरीका मिलता है। यहां पर आपको और कई अन्य तरीके मिलते हैं जिनसे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

मेरे दोस्तों अगर आप वीडियो के माध्यम से अपने ब्लॉग को बनाना हिंदी में सीखना चाहते है तो यूट्यूब पर आप सतीश के वीडियो से सारे स्टेप देख कर सिख सकते है। हमने उनके वीडियो को अपने इस पेज पर भी डाल दिया है जिससे यही पर आप वीडियो को देख पाए।

 

Website Blog Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों ऊपर हमने आपको बताया कि आप wordpress और blogger से किस तरीके से वेबसाइट को बना सकते हो। हमने आपको आर्टिकल में एक लिंक भी दिया है जिससे आप वीडियो के जरिये भी ब्लॉग बनाना सीख सकते हो।

अब जब आपकी वेबसाइट बन कर तैयार हो जायेगी उसके बाद आप पैसे कैसे कमाएंगे उसके बारे में जानते है। वैसे तो इंटरनेट पर काफी तरीके मिल जायेगे जो आपको ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके बतायेगे लेकिन उन सभी तरीको में से हम आपको सिर्फ वही तरीके बतायेगे जो बिलकुल सही होते है।

1.Google AdSense

ब्लॉग पर पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Google Adsense का अपनी वेबसाइट पर approval ले लेना। जब आपकी वेबसाइट गूगल एडसेंस एप्रूव्ड हो जायेगी उसके बाद आपकी वेबसाइट पर Google के काफी Ads आएंगे जिससे आपको पैसा मिलेगा। अगर मैं आपको एक example के माध्यम से बताऊ तो मान ले आपकी वेबसाइट पर 1000 लोग हर दिन आपकी वेबसाइट पर आते है और उसमे से 10% लोग आपके वेबसाइट पर दिखाए हुई ads पर क्लिक करेंगे और हर एक क्लिक पर गूगल कम से कम 0.03 $ भी देता है तो आप 3 डॉलर आसानी से कमा सकते है।

Google का 0.03$ मेने आपको कम से कम बताया है। क्युकी अलग अलग केटेगरी पर गूगल CPC अलग देता है। अगर आपकी फाइनेंस केटेगरी होगी तो यही CPC 0.30$ से भी ज्यादा हो सकता है।

2.Affiliate Marketing

आज कल काफी सारे लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत सारा पैसा कमा लेते है। अगर आप Google Adsense से affiliate marketing को compare करोगे तो एफिलिएट मार्केटिंग से आप काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हो। अब अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं पता है तो में आपको बता दू इसमें आपको अलग अलग कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन sell करवाना होता है जिसके बदले में कंपनी आपको कुछ कमिशन देती है।

भारत में काफी सारे लोग amazon affiliate marketing को करते है। इसमें लोग अमेज़न के प्रोडक्ट के बारे में अपनी वेबसाइट पर बताते है और फिर प्रोडक्ट की लिंक को अपनी वेबसाइट पर लगा देते है। अगर किसी भी आदमी को प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह सीधा उसी लिंक से प्रोडक्ट को खरीद लेता है जिसके बाद वेबसाइट वाले आदमी को कमिशन मिल जाता है।

3.Guest Post

अगर आपकी वेबसाइट पर काफी ज्यादा लोग विजिट करते है तो दूसरी वेबसाइट के लोग आपको मैसेज करेंगे कि आप उनकी वेबसाइट या किसी भी प्रोडक्ट का लिंक अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करदे जिसके बदले में वह आपको काफी पैसा देते है।

आपको पता होगा आज के टाइम पर लोग अपनी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाने के लिए अलग अलग वेबसाइट पर लिंक डलवाते है जिससे उनकी वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी हो सके।

अभी अगर हम गेस्ट पोस्ट की बात करे तो एक पोस्ट पब्लिश करने का लोग 50$ से लेकर 100$ आसानी से ले सकते है। लेकिन यह पैसा आपको तभी ही मिल सकता है जब आपकी वेबसाइट पर काफी ट्रैफिक हो।

4.Content Writing

कंटेंट राइटिंग एक सबसे बढ़िया काम होता है। अगर आप अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल को डालते हो और आपको सभी चीज़ की जानकारी है कि किस तरह से आर्टिकल लिखा जाता है तो आप दूसरी वेबसाइट के मालिको से सीधा बात कर सकते हो और उनको अपनी वेबसाइट के बारे में बताना है कि मुझे content writing में इतना experience है।

अगर आपको अच्छा काम आता होगा तो कोई भी आराम से आपको आर्टिकल लिखने के पैसे दे सकता है। अगर आप ऐसे काफी काम को पकड़ लेते हो और दिन में 3 या 4 आर्टिकल लिख देते हो तो उससे भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी लोगों में जाना है कि हम कैसे ब्लॉगर और वर्डप्रेस पर वेबसाइट को बनाकर पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो बहुत सारे लोग पहले से ही इस तरीके से पैसे को कमा रहे हैं। लेकिन जो लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बार-बार इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं। तो उन लोगों को भी इसकी जानकारी हो चुकी होगी यहां हमने आपको ब्लॉकिंग के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं उनके बारे में भी बताया है। तो कर आपको ब्लॉकिंग के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

दोस्तों अगर आप नहीं बना पा रहे है कोई वेबसाइट को तो आप वेबसाइट को किसी भी वेब developer से बनावा सकते है वो आपकी वेबसाइट को एक professional की तरह से बना देगा लेकिन ये चीज़ करने में आपका बहुत पैसा भी खर्च हो सकता है।

Free Website Kaise Banate Hai FAQ