Whatsapp Hack Kaise Kare : आज के समय में आप सभी लोग जानते हैं कि व्हाट्सएप एप्लीकेशन को हर कोई हैक करना चाहता है लेकिन इतना आसान भी नहीं है किसी भी व्हाट्सएप एप्लीकेशन को हैक करना क्योंकि व्हाट्सएप की खुद की सिक्योरिटी काफी बढ़िया है जिसकी वजह से हर कोई उसको है नहीं कर सकता है। लेकिन आप सभी लोग व्हाट्सएप हैक करने के लिए गूगल पर whatsapp hack karne wala app, WhatsApp Hack Kaise Kare, How to hack whatspp account in hindi को बहुत ज्यादा सर्च करते है।
अगर आप यूट्यूब पर व्हाट्सएप एप्लीकेशन को हैक कैसे करते हैं इसके बारे में सर्च करेंगे तो वहां पर सबसे ज्यादा जो आपको वीडियो देखने के लिए मिलेंगे वह व्हाट्सएप वेब पर व्हाट्सएप एप्लीकेशन को खोल कर दिखाते हैं लेकिन वह कोई हैक करने का तरीका नहीं होता है।
आज के आर्टिकल में हम आपको सारे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं लेकिन यहां पर जो भी हम आपको तरीके बताएंगे वह सिर्फ जानकारी हेतु बता रहे हैं आप इसका बिल्कुल भी गलत इस्तेमाल ना करें अगर आप इसका कोई भी गलत इस्तेमाल करेंगे तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे।
WhatsApp Hack Kaise Kare – Whatsapp Hack Hai Kaise Pata Kare
वैसे ज्यादातर लोग तो व्हाट्सप्प को तो जानते ही है लेकिन जो नहीं जानते है उनको में बता देता हु की व्हाट्सप्प एक ऐसा सोशल प्लेटफार्म जिसमे हम किसी भी मोबाइल नंबर के माध्यम से किसी भी आदमी से बात कर सकते है इंटरनेट के द्वारा और ये android और iPhone दोनों में चलता है।
तो आपको समझ में आ चुका होगा कि व्हाट्सएप क्या चीज है यह एक ऑनलाइन मैसेज भेजने वाला एप्लीकेशन है। तो आप समझ सकते हैं कि जो चीज ऑनलाइन होती है वह हैक भी हो सकती है उसी प्रकार से यहां पर व्हाट्सएप पर भी हम कुछ कुछ चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्या WhatsApp Hack हो सकता है ?
बहुत से लोगो के दिमाक में यह सवाल जरूर आता है की WhatsApp application secure है भी या नहीं क्युकी हम जो भी बात करते है वो कोई third person तो नहीं सुन रहा होता है। तो जहा पर में आपको बता दू की कोई भी छोटा मोटा hacker आपके WhatsApp को हैक नहीं कर सकते है क्युकी जो व्हाट्सप्प का server है वो काफी secure होता है और कोई भी bug आने से पहले ही वो उसे सही कर देते है।
लेकिन आज भी बहुत सारे हैं कर ऐसे हैं जो कि व्हाट्सएप एप्लीकेशन को हैक करने का जुगाड़ बनाते रहते हैं और कुछ लोग इसका जुगाड़ भी बना लेते हैं और लोगों के व्हाट्सएप हैक करके उनसे पैसा ले लेते। अगर उनकी कोई भी ऐसी पर्सनल चैट उनके हाथों में आ जाती है।
तो ऐसा बिल्कुल नहीं है कि व्हाट्सएप एप्लीकेशन बिल्कुल भी हैक नहीं हो सकता है। अगर आप अच्छे से व्हाट्सएप एप्लीकेशन के ऊपर काम करेंगे तो वहां पर आप उस को हैक कर सकते हैं। लेकिन कभी भी गलत इस्तेमाल के लिए आप इसका प्रयोग बिल्कुल ना करें।
WhatsApp Hack करने के तरीके –
तो अब में आपको जो तरीके बता रहा हु जिसमे आप आपके पास victim का कुछ देर दे लिए मोबाइल की जरूरत पड़ेगी तभी आप उसके मोबाइल के व्हाट्सप्प को access कर पाएंगे।
Method 1 : Hack WhatsApp using Spy App
गूगल पर आपको बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो कि किसी भी व्हाट्सएप नंबर की निगरानी कर सकते हैं कि वह कब ऑनलाइन आता है या फिर कब हुआ ऑफलाइन आता है यह एप्लीकेशन काफी अच्छे तरीके से आपको सभी डिटेल लाकर देते हैं लेकिन इन एप्लीकेशन का ज्यादा प्रयोग करने के लिए आपको पैसे भी देने पड़ते हैं।
अगर आप भी अपने किसी भी दोस्त के व्हाट्सएप नंबर की निगरानी करना चाहते हैं कि वह कितने बजे ऑनलाइन आता है और कब मैं ऑफलाइन जाता है उसकी निगरानी आप इन एप्लीकेशन के जरिए कर सकते हैं।आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर इस स्पाई व्हाट्सएप एप्लीकेशन डालकर डाउनलोड करना है।
Method 2: Hack WhatsApp Account By Using Mobile Number
इसमें आपको विक्टिम का मोबाइल चाहिए होगा क्युकी जब आप उसके अकाउंट को login करोगे तो तो वेरीफाई करने के लिए आपसे OTP मागेगा जिसके लिए आपको उसी नंबर की जरुरत पड़ेगी। और जब WhatsApp खुल जाएगा तो आप google drive की मदद से आप उसके सारे message को भी पद सकते है।
Method 3 : Hack WhatsApp By Q R Code
इसमें आप विक्टिम के मोबाइल से whatsapp web पर जाकर उसके Q R कोड को scan करके उसके अकाउंट को खोल सकते है लेकिन इसमें victim को show करता रहेगा की आपका account दूसरी जगह पर भी चल रहा है।
> What Is Magicpin || Magicpin kya hota hai || Earn Cashback
> Free Website Or Blog Kaise Banate Hai ( Full Guide)
> How To Download Instagram Mod Apk In Hindi (Full Explained)
Whatsapp Hack Hai Kaise Pata Kare
अगर आपका whatAapp में कोई भी activity अपने आप हो रही है या आपके मोबाइल में कोई भी अजीब symbol आ रहा तो आप समझ ले की आपका whatsApp हैक है और मोबाइल भी हैक हो सकता है। तो इससे बचने का एक ही तरीका है की आप अपने मोबाइल को एक बार reset कर दे ताकि जो भी spy app या कोई भी टेक्निक होगी वो वही ख़तम हो जायेगी।
Whatsapp Hack Kaise Kare Ke FAQ
क्या व्हाट्सएप हैक करना अपराध है ?
जी हां , अगर आप किसी की मर्जी के बना उसका व्हाट्सएप हैक करते हैं तो वह एक अपराध है।
क्या व्हाट्सएप को हैक करने का कोई एप्लीकेशन है?
बिल्कुल नहीं अभी तक व्हाट्सएप को हैक करने का ऐसा एप्लीकेशन इंटरनेट पर मौजूद नहीं है।
Conclusion
तो कैसा लगा दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब कर ले जिससे आपको लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिलती रहे और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और अन्य लोगो को भी शेयर कर सकते है जिससे उनको भी अपडेट मिलता रहे।