Blog Kaise Banate Hai : हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी में आशा करता हु सभी अच्छे होंगे। तो आज में आपको ये बताउगा की आप Free Website Or Blog Kaise Banate Hai क्युकी ये सवाल बहुत लोगो के मन में आता है जो पहेली बार इंटरनेट के platform पर आते है और उनको बहुत कम लोग ये चीज़े बताते है। लेकिन में आपको आज इसके बारे में पूरी तरह से समझा दुगा कि ये कैसे काम करता है और क्या क्या करना पड़ेगा तो चलिए शुरू करते है।
आज भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि अपना खुद का वेबसाइट बनाना चाहते हैं और उसके लिए जल्दी-जल्दी में डोमेन को खरीद लेते हैं। फिर बाद में उसमें सही से काम नहीं कर पाते हैं और उनका पैसा सारा वेस्ट हो जाता है तो सबसे पहले आपको यहां पर जानकारी होना बहुत जरूरी है कि हम वेबसाइट को कैसे बना सकते हैं।
इंटरनेट पर आपको यहां पर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगे जिनके जरिए आप अपना वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन अगर आप पहली बार अपनी वेबसाइट को बनाने वाले हैं। तो थोड़ा बहुत आपको परेशानी जरूर होगा क्योंकि जिस भी प्लेटफार्म पर आप जाएंगे उनका थोड़ा सा स्ट्रक्चर अलग होता है लेकिन बाद में आप धीरे-धीरे सारी चीजें सीख जाते हैं। Blog Kaise Banate Hai
तो यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप Free Website Kaise Banate Hai या Blog Kaise Banate Hai इन दोनों के बारे में हम आपको बताने वाले जो भी लोग ऑनलाइन कुछ समय निकालकर यह काम करना चाहते हैं। उनके लिए पैसा कमाने का काफी अच्छा जरिया होने वाला है तो अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
{tocify} $title={Table of Contents}
Free Blog Kaise Banate Hai 2022 ( Full Guide)
तो किसी भी ब्लॉग को बनाने के लिए बहुत सारे माध्यम होते हैं लेकिन ज्यादातर लोग वर्डप्रेस और ब्लॉगर की ओर ही चाहते हैं तो यहां पर हम भी आपको इन्हीं के बारे में खाली बताने वाले हैं क्योंकि जो सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है उसी के बारे में आपको बताएंगे।
Blogger के माध्यम से Free Website Kaise Banate Hai
दोस्तों blogger एक google का platform है जिस पर आप कितने भी blog बना सकते है। ये free में आपका blog ready करता है अपने blogspot.com domain के साथ और hosting भी फ्री मिलती है तो इसमें कैसे बनाते है ब्लॉग वो में steps by steps बताता हु।
- सबसे पहले आपको अपने computer या laptop में किसी भी browser को खोल ले।
- अब आपको Blogger टाइप करके इसकी वेबसाइट को खोल ले।
- आपको अपने gmail account से उसे sign up करना होगा उसके बाद आपको login in कर लेना है
- अब आपके सामने blogger की website में ही new blog create करने का option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- आपके सामने एक बड़ा से बॉक्स आएगा जिसमे सबसे ऊपर वाली जगह पर Title में आपको अपनी website का नाम देना है।
- अब उसके नीचे आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का url देना है। आपको unique url बनाना है जो किसी के पास न हो अब तक क्युकी अगर आप किसी का copy करेंगे तो url आपको नहीं मिलेगा।
- उसके बाद आपको templetes का ऑप्शन मिलेगा जिसमे से आपको कोई भी एक theme को choose कर लेना है।
- सारी चीज़ भरने के बाद आपको create का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपका ब्लॉग बन चुका है।
>Blogger Kya Hota Hai || Blogger Overview In Hindi
>How To Add Custom Domain To Blogger Godaddy
WordPress के माध्यम Blog Kaise Banate Hai
अगर आप थोड़ा बहुत जानते है वेबसाइट बनाने के बारे में और आप invest भी कर सकते है तो आप wordpress पर अपनी website को बना सकते है अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप जहाँ पर कभी न आये।
अब आप नीचे steps देख ले जो बनाना चाहते है।
- सबसे पहले chrome browser में सर्च करे wordpress और वेबसाइट को ओपन करे।
- अब आपको अपने gmail से sign up करना होगा उसके बाद फिर log in भी करना है।
- आपसे पूछा जाएगा की आप ब्लॉग बनाना चाहते है या वेबसाइट आपको एक option choose करना है।
- आपसे पूछा जाएगा की आपका ब्लॉग या वेबसाइट किस topic या catagory में आता है।
- अब आपको theme select करना है।
- फिर अपनी url बनानी है और फिर domain को buy करना है और साथ में hosting भी लेनी पड़ेगी जिससे आपकी साइट डाउन न हो।
- सारी चीज़ हो जाने के बाद आपको ब्लॉग तैयार हो जाएगा और फिर आप उसमे काम कर सकते है।
वैसे तो और भी बहुत सारी वेबसाइट है जो online लोगो को प्लेटफार्म देती है अपने ब्लॉग को पब्लिश करने का जिसमे आपको बिलकुल भी कोडन नहीं करनी पड़ती है बस आपको थोड़ी बहुत सेटिंग करनी होती है अपने ब्लॉग को customize करने के लिए अगर आप और भी वेब्सीटेर जान न चाहते है तो उनका लिंक में आपको नीचे दे दुगा बस आपको register करके वह पर website build कर सकते है।
ब्लॉक बनाने के क्या-क्या फायदे हैं [ Blogging Benifits In Hindi ]
आप सभी लोग यूट्यूब और गूगल पर देखते होंगे की बहुत सारी वेबसाइट सिर्फ थोड़ा सा कंटेंट लिखकर काफी अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं। तो इससे आप सभी लोगों को पता चला कि ब्लॉगिंग करने में कितना ज्यादा फायदा होता है तो यहां पर हम नीचे आपको कुछ पॉइंट बताएंगे।
- सबसे बड़ा ही है फायदा है कि आप यहां पर खुद के ही बॉस होते हैं। यहां पर आपको किसी के नीचे काम बिल्कुल नहीं करना पड़ता है जब आपका मन होता है तभी आप काम को करते हैं।
- ब्लॉगिंग में जो पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका होता है वह ऐडसेंस होता है तो आप समझ लीजिए कि यह गूगल का ऐडसेंस है और आप गूगल के साथ काम कर रहे हैं कोई छोटे-मोटे कंपनी के साथ बिल्कुल भी यहां पर काम नहीं हो रहा है।
- जब आप ब्रोकिंग करते हैं और किसी भी कंटेंट को लिखते हैं तो आपको उसके बारे में और अधिक जानकारी मिलती है। वहीं अगर आप नौकरी में काम करते हैं तो आपको सिर्फ एक ही चीज सिखाई जाती है।
- जरूरी नहीं है कि आप यहां पर ब्लॉगिंग से काफी अगर पैसा कमा सकते हैं लेकिन जब आप यहां पर काम करेंगे और किसी भी कंटेंट को लिखेंगे तो आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस हो जाता है और आप एक राइटर बन जाते हैं।
- जब आप यहां पर ब्लॉगिंग करने के लिए आएंगे तो आपकी जेब से ज्यादा पैसा यहां पर खर्च नहीं होता है। यहां पर सिर्फ आपको डोमिन और होस्टिंग का पैसा ही देना होता है।
- ब्लॉगिंग करेंगे तो जरूरी नहीं है कि आपको यहां पर एक्सचेंज के जरिए ही पैसा कमाने का तरीका मिलता है। यहां पर आपको और कई अन्य तरीके मिलते हैं जिनसे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Free Website Kaise Banate Hai FAQ
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये?
अगर आप मोबाइल से कोई भी ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और वहां से ब्लॉगर या फिर वर्डप्रेस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के वहां से अपने ब्लॉग को लिखना शुरू कर सकते हैं।
ब्लॉग लेखन क्या है?
जब भी आप किसी भी वेबसाइट या वेब पेज पर कोई भी आर्टिकल को लिखते हैं तो उसी को हम ब्लॉग लेखन कहते हैं।
ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?
जितना अच्छा आप ब्लॉग पर काम करोगे उतना ही ज्यादा आपको यहां पर पैसा मिलता है यह कोई एक लिमिटेड सीमा नहीं है कि आप यहां पर सिर्फ उतना ही कमा सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी लोगों में जाना है कि हम कैसे ब्लॉगर और वर्डप्रेस पर वेबसाइट को बनाकर पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो बहुत सारे लोग पहले से ही इस तरीके से पैसे को कमा रहे हैं। लेकिन जो लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बार-बार इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं। तो उन लोगों को भी इसकी जानकारी हो चुकी होगी यहां हमने आपको ब्लॉकिंग के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं उनके बारे में भी बताया है। तो कर आपको ब्लॉकिंग के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
दोस्तों अगर आप नहीं बना पा रहे है कोई वेबसाइट को तो आप वेबसाइट को किसी भी वेब developer से बनावा सकते है वो आपकी वेबसाइट को एक professional की तरह से बना देगा लेकिन ये चीज़ करने में आपका बहुत पैसा भी खर्च हो सकता है।
तो कैसा लगा दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब कर ले जिससे आपको लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिलती रहे और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और अन्य लोगो को भी शेयर कर सकते है जिससे उनको भी अपडेट मिलता रहे।