Jio Phone Me Video Calling Kaise Kare | जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल करना सीखे

5/5 - (11 votes)

Jio Phone Me Video Calling Kaise Kare: दोस्तों अगर आपके पास है jio का एक keypad मोबाइल और आप उसमे video calling वाले feature को नहीं जानते है तो इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़े क्युकी इसमें आज हम आपको सारी चीज़ बतायेगे की आप कैसे वीडियो कॉल कर सकते है किसी को भी बहुत ही आसानी से तो चलिए शुरू करते है।

पहले कि वक्त के जो कीपैड मोबाइल हुआ करते थे उसमें आप बात कर सकते थे किसी दूसरे से लेकिन आज के जो कीपैड मोबाइल आ रहे हैं। जो कि रिलायंस की तरफ से बनाए जा रहे हैं उसमें आप यहां पर वीडियो कॉल भी कर सकते हैं ऐसा फीचर भी यहां पर दे दिया गया है। तो कितनी अच्छी बात है जो गांव में लोग रहते हैं वह आसानी से किसी को भी वीडियो कॉल कर सकते हैं।

पहले कि वक्त में यही होता था कि अगर आपके पास स्मार्टफोन है तभी आप किसी से बात कर पाएंगे अगर आपके पास यहां पर कीपैड फोन है तो लोगों से आप सिर्फ कॉल पर ही बात कर सकते हैं वीडियो कॉल पर बात करना बिल्कुल ही नामुमकिन था। लेकिन आज मुकेश अम्बानी की कंपनी की वजह से सब कुछ मुमकिन हो रहा है।

मुकेश अंबानी का जो है कीपैड मोबाइल है जिसमें आप यहां पर 4G सिम का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यहां पर आप सिर्फ वही सिम चला सकते हैं जो कि जिओ की होती है अगर आप यहां पर किसी और से उनको डालेंगे तो आप यहां पर मोबाइल को नहीं चला सकते ना ही आप यहां पर वीडियो कॉल कर सकते हो तो आप दोस्तों चलिए जानते हैं कि आखिर यहां पर Jio Phone Me Video Calling Kaise Kare 

Jio Phone Me Video Calling Kaise Kare

Jio Phone Me Video Calling Kaise Kare 2024 – जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल करना सीखे 

हम लोग अगर कुछ सालो पहले पीछे जाए तो एक keypad मोबाइल में आपको सिर्फ कॉल और रेडियो का ही फीचर दिया जाता था लेकिन अब आपको एक कीपैड फ़ोन में कुछ एंड्राइड feature भी दिए जाने लगे है। एक बटन वाले मोबाइल में video calling होना एक बहुत बड़ा चीज़ है। 

आज भी बहुत लोग ऐसे है जिनके पास jio phone तो है लेकिन वो इतना तक नहीं जानते है की उसमे वो video call करके किसी भी दूसरे आदमी से बहुत ही सरल तरीके से बात कर सकते है। 

आप लोगो को पता होगा की स्मार्टफोन में video से बात तभी होती जब हम उसमे एक वीडियो कालिंग का एक app को इनस्टॉल कर लेते है ऐसे ही आपको अपने jio phone में करना होगा तभी आप बात कर पाएंगे।
इसके लिए में आपको सारे steps बताउगा बस आप ध्यान से करे। 

Jio Phone Me Video Calling Kaise Kare : जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल करने के स्टेप   

अभी के जो लेटेस्ट जिओ फोन आ रहे हैं उसमें आपको डायरेक्ट वीडियो कॉल करने का ऑप्शन मिलना है जब आप यहां पर डार्लिंग करते तभी वहां पर आपसे पूछ लिया जाता है कि आप यहां पर वीडियो कॉल करना चाहते हैं या फिर ऑडियो कॉल लेकिन जिनके पुराने मोबाइल है वहां पर यह ऑप्शन देखने के लिए नहीं मिलता है अब जियो धीरे-धीरे अपने मोबाइल को अपडेट कर रहा है जिससे लोगों को आसानी हो सके तो हम नीचे आपको कुछ स्टेप बताइए जिसके जरिए आप यहां पर वीडियो कॉल से बात कर सकते हैं

  1. सबसे पहले आपको अपने Jio Phone के playstore में जाना है। 
  2. अब आपको वहाँ से Jio का Video Call वाला  JioChat app इनस्टॉल कर लेना है। 
  3. अब आप साड़ी सेटिंग करके sign up कर ले। 
  4. अब आप वीडियो कॉल और message पर बात कर सकते है। ये सारी चीज़ के लिए इंटरनेट जरूर ही चाहिए। 

नोट आप वीडियो कॉल सिर्फ jio के ही नंबर पर कर सकते है। वीडियो कॉल तभी होगी जब दोनों के पास एक ही app होगा अगर app नहीं है।

अगर आप यहां पर नया जिओ फोन का उपयोग कर रहे हैं तो आप यहां पर जीते डायल पर जाएंगे तो वहां पर आपको ऑप्शन मिल जाता है वीडियो कॉल करने का लेकिन यह ऑप्शन तभी चलता है जब आप किसी जिओ सिम को ही कॉल करते हैं अगर आप किसी दूसरी सिम को कॉल करते हैं डायरेक्ट तो यह ऑप्शन बिल्कुल काम नहीं करने वाला है अगर आप एक जिओ से जिओ बात करना चाहते हैं तो सीधे आप डायरेक्ट कॉल कर सकते हैं।

Jio phone me video calling kaise kare – How to video call on jio phone

  1. सबसे पहले आप जिस आदमी से बात करना चाहते है उसके नंबर को सेव कर ले अपने मोबाइल पर।
  2. अब आप अपना वीडियो कॉल वाला app खोले।
  3. अब आप contact में जा कर आप जिसको कॉल करना चाहते है वहाँ से आराम से कर सकते है।

वैसे अगर आप सोच रहे है की whatsapp में भी वीडियो कॉल का ऑप्शन होता है लेकिन मैं आपको बता दू की जब आप जिओ फ़ोन में व्हाट्सप्प को इनस्टॉल करोगे तो आपको वीडियो कॉल का फीचर नहीं दिया जाता है जिओ फ़ोन में सिर्फ jio chat के ही माध्यम से आप बात कर सकते है।

Read More About : 

Jio Phone Whatsapp Download Link And Install Kaise Kare  

Jio Phone Me Fingerprint Lock App Kaise lagaye

Jio Balance Check Karne Ka Number

Conclusion

जहाँ पर मैंने आपको Jio Phone Me Video Calling Kaise Kare  इसके बारे में बताया है। अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो कमेंट कर सकते है। वैसे तो तरीका काफी सरल है लेकिन बहुत से गांव के लोगो को दिक्कत होती है जानने में तो वो अब आसानी से ये सभी चीज़ को कर सकते है।

तो फिर आप के भी पास जियो फोन है और आपको यहां पर Jio Phone Me Video Calling Kaise Kare करना नहीं आता था तो ऊपर बताए हुए तरीकों से आप यहां पर जान चुके होंगे कि वीडियो कॉल को कैसे किया जाता है तो आप भी आप किसी से भी बात करना चाहते हैं अपने परिवार के लोगों से तो ऊपर बताए तरीकों से कर सकते हैं।