आज के समय में इंटरनेट पर Kisi Bhi Mobile Number Ki Details Check Kare यह सभी लोग जानना चाहते है। इंटरनेट पर आप हर चीज़ की जानकारी को प्राप्त कर सकते है। अगर आप भी ऑनलाइन किसी भी नंबर के बारे में डिटेल प्राप्त करना चाहते हो तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े।
अगर हम आज कल की बात करे तो लोग दूसरे मोबाइल नंबर से धमकी दे देते है तो ऑनलाइन कैसे पता करना है कि यह मोबाइल नंबर किसका है और इससे related साड़ी जानकरी की यह address का हो सकता है और भी किस location पर है। अगर आप भी जानना चाहते है तो इसे पुरे पढ़ते रहे क्युकी आज आपको साड़ी जानकारी मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते है।
Kisi Bhi Mobile Number Ki Details Check Kare In Hindi
आपको कोई भी धमकी देता है और आप पुलिस को ही खबर करते होंगे अगर मामला कोई ज्यादा बड़ा होता है लेकिन जो police के पास जो भी device होते है वो कुछ अलग तरीके से काम करते है और उससे वो बहुत ही आसानी से आप किसी भी मोबाइल की location और उसके call को भी बहुत ही आराम से सुन सकते है। में आपको बता दू जो police के डिवाइस होते है वो मोबाइल के पास के Singal tower से connet होते है तो उन्ही से वो उसकी adject लोकेशन को पता कर लेते है लेकिन वो हर कोई use नहीं कर सकता है।
Moblie से किसी भी Information कैसे निकाले
आप अगर अपने मोबाइल से किसी का नाम और location का पता करना चाहते है तो आप google playstore का सबसे अच्छा माना जाने वाला Truecaller app को use कर सकते है इसमें आपको बहुत अच्छे अच्छे feature मिलते है जिसकी मदद से आपके पास कोई भी call आएगी तो आपको उससे पहले ही उसका नाम और किस रीजन से आरही है वो सारी चीज़े पता चल जायेगी जिसकी मदद से आप पहले ही ही record या कोई भी चीज़ कर सकते है।
वैसे google playstore पर बहुत से ऐसे app है जो नंबर से डालने पर ही आपको उसकी location भी दिखाने लगते है लेकिन में उन पर भरोसा नहीं करता हु क्युकी वो बिलकुल गलत information देते है आपको बेवकूफ बनाते है। उनका काम सिर्फ पैसा कामना ही होता है कुछ app काम भी नहीं करती वो भी प्लेस्टोर पर मिलेगी आपको जब देखोगे लेकिन जो मेने आपको बताया है उसी को download करे।
Tik Tok App Download Jio Phone || Tik Tok Kaise Chalaiye
Jio Phone Video Download Kaise Kare | Download Youtube Video
Computer से mobile नंबर check करे
अगर आपके पास कंप्यूटर है तो टेंशन की बात नहीं है आप भी किसी भी मोबाइल के बस नंबर से ही उसकी कुंडली निकाल सकते है। आपको इंटरनेट पर बहुत ही ऐसी वेबसाइट मिल जायेगी जिसकी मदद से आप मोबाइल की details की जनाकारी ले सकते है कुछ वेबसाइट नंबर से ही निकाल देती है inforamtion लेकिन कुछ वेबसाइट imei नंबर से ही पता लगा पाती है।
लेकिन आप इंटरनेट या app के माध्यम से अगर पता कर रहे है किसी भी नंबर के बारे में तो आपको बिलकुल सही information नहीं मिलेगी क्युकी यह कोई आसान काम नहीं होता है। अगर ऐसे हर कोई नंबर से ही जानकारी ले लेगा तो उसकी privacy जो है वो खतरे में आ सकती है।
Facebook Se Kisi Bhi Mobile Number Ki Details Kaise Check Kare
आप जिस भी नंबर की डिटेल को निकालना चाहते हैं उसको फेसबुक एप्लीकेशन पर सर्च करें। जब आप उस नंबर को सर्च करेंगे तो उससे जो भी अकाउंट लिंक होंगे वह आपके सामने आ जाएंगे और आप उस नंबर पर सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे कि वह नंबर किस आदमी का है और वह कहां का रहने वाला है। आप सभी को पता होगा कि फेसबुक अकाउंट से आप काफी तरह की जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।
Playstore App Se Kisi Bhi Number Ki Jaankari kaise Lete Hain
दोस्तों आपको प्ले स्टोर पर कोई भी नंबर सर्च नहीं करना होता है यहां पर आपको काफी तरह के एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिनसे आप किसी भी मोबाइल की डिटेल को प्राप्त कर सकते हैं। तो आपको सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन में जाना है और वहां पर मोबाइल नंबर ट्रेस करके सर्च करना है।
जब आप यह सर्च करेंगे तो आपके सामने काफी सारे एप्लीकेशन आएंगे। तो उन एप्लीकेशन में से आपको सबसे अच्छी रेटिंग और रिव्यू वाले एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है। जब आप एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेंगे उसके बाद आप उन्हीं एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी मोबाइल नंबर की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
Conclusion
मेने आपको आज इस आर्टिकल में बताया है की कैसे किसी के नंबर की जानकरी निकाल सकते है थोड़ी बहुत लोकेशन भी जान सकते है। तो आप भी ऊपर दिए तरीको से पता कर सकते है अगर आपको कोई परेशान करता है। Kisi Bhi Mobile Number Ki Details Check Kare
तो कैसा लगा दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब कर ले जिससे आपको लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिलती रहे और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और अन्य लोगो को भी शेयर कर सकते है जिससे उनको भी अपडेट मिलता रहे।