घर बैठे अपने कंप्यूटर से Net banking कैसे चालू करें 2023

5/5 - (1 vote)

नेट बैंकिंग कैसे चालू करें, एसबीआई Net banking chalu kaise kare , hdfc नेट बैंकिंग कैसे चालू करें, यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें, एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे चालू करें, बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग कैसे चालू करें आदि कीवर्ड अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे है तो आज यहाँ पर आपको सभी जानकारी मिलने वाली है।

घर बैठे अपने कंप्यूटर या Mobile से नेट बैंकिंग कैसे चालू करें ये सारी चीज़े आज भी हमारे भारत देश में बहुत काम लोग जानते है क्युकी आम लोग जो गाँव या कस्वा में रहते है उन्होंने तो कभी Net Banking का नाम तक नहीं सुना है। तो आज हम आपको Net Banking के बारे में पूरी जानकारी देंगे की यह क्या होती है और इसे कैसे Use करते है और इसके सारे फायदे और नुक्सान के बारे में जानेगे।

पहले Internet न होने की वजह से लोगो को पैसा भेजने के लिए Post Office जैसी जगहों पर जाना पड़ता था लेकिन आज के इस digital जमाने में कोई भी अपने घर के बहार तक कदम नहीं रखता है और घर से ही सारे Important कामो को कर लेता है। अब तो जितनी भी Private Bank हो या Sarkari Bank वो सब Online आ गयी है जिससे उनके जितने भी गाहक है वो सारा काम ऑनलाइन ही कर ले जैसे – Net Banking.

नेट बैंकिंग कैसे चालू करें,Net banking kaise kare,घर बैठे अपने कंप्यूटर से Net banking Kaise एक्टिवेट Kare ,Net Banking क्या है?,,Net Banking से कैसी सुविधाएं मिलती है?,Net banking का इस्तेमाल कैसे करें?
नेट बैंकिंग कैसे चालू करें
Net banking क्या होती है – घर बैठे अपने कंप्यूटर से Net banking Kaise एक्टिवेट Kare 2023

तो Net banking एक ऐसी service है जिसके जरिये आप अपनी किसी भी बैंक की जानकारी को किसी भी जगह पर Internet के माध्यम से खोल सकते है। इससे आपको  सबसे फैयदा जो मिलेगा वो Time क्युकी अगर आपका कोई भी छोटा या बड़ा काम है तो आपको बैंक जाना पड़ेगा और वहाँ पर अगर लम्बी लाइन लगी होगी तो आपका जो टाइम में वो ज्यादा बर्बाद होगा।

अब जो ले Bank से काफी दूर गाँव में रहते है उनको सबसे ज्यादा दिक्कत होती है तो उसका सबसे अच्छा तरीका bank ने ये निकाला है की आप Net Banking का Use करके अपने मोबाइल या लैपटॉप से ही सारा काम कर ले।

online bankingweb bankingvirtual banking इन अनेक नामो से Net Banking को जाना जाता है लेकिन आप कभी भी confuse मत होना और इनके आप कितने भी नाम रख लो आखिर ये End में चलने तो Internet कम जरिये ही है। 

नेट बैंकिंग कैसे चालू करें

अगर आपका Bank Account किसी भी बैंक में है और आपके पास अपने debit card भी है और आप घर से Net Banking जैसी सुविधा को लेना चाहते है तो उसके लिए आपको कही भी बहार जाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। आपके पास मोबाइल या फिर लैपटॉप जैसी चीज़ होनी चहिये वो भी internet से connected उसके बाद हम आपको नीचे बहुत ही अच्छे तरीके से बतायेगे की आप कैसे SBI नेट बैंकिंग कैसे चालू करें

सबसे पहले आपको SBI बैंक के official वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ पर home page में ही आपको वहाँ पर New User और Register का option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है। यही आपका नेट बैंकिंग का पहले से अकाउंट है तो आप  cancel पर क्लिक करे। अगर आप कभी अकाउंट नहीं बनाये है तो नई यूजर वाले बटन पर क्लिक करे। 

नेट बैंकिंग कैसे चालू करें
 
जैसे ही आप क्लिक कर देंगे तो next page खुल जाएगा जिसमे आपकी details को पूछा जाएगा तो आपको सही सही details को भरना है 
  • सबसे पहले, अपना खाता नंबर लिखें।
  • फिर आपको CIF नंबर लिखना है, यह आपकी पासबुक में भी लिखा है।
  • अगर आप नहीं जानते कि ब्रांच कोड कैसे डाला जाता है, तो गेट ब्रांच कोड पर क्लिक करें, यहां आपको अपने शहर का नाम ढूंढना है और उस पर क्लिक करना है, ब्रांच कोड अपने आप सेट हो जाएगा।
  • यहां अपने देश का नाम चुनें।
  • यहां आपको अपने बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, इस नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • यहां आपकी खाता सीमा पूछी जा रही है, FULL पर क्लिक करें।
  • यह कैप्चा है, इसके सामने लिखी संख्या को सही से लिखें।
  • अब लास्ट में सबमिट पर क्लिक करें।

जैसे ही आप फॉर्म को submit करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा जिससे आपके मोबाइल नंबर verify हो सके। 

नेट बैंकिंग कैसे चालू करें

अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे की आप अपने Debit Card के जरिये Process करना चाहेंगे या फिर बिना debit card के तो आपको यहाँ पर Debit Card के जरिये वाला ही Option को Choose करके रखना है।

नेट बैंकिंग बैंक की एक सेवा है, जिसका उपयोग बैंक खाता धारक अपने अकाउंट से सम्बंधित जानकारी किसी भी समय, अपने मोबाइल से लेपटाप, कंप्यूटर कहीं से भी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है, इस सुविधा के अंतर्गत बैंक उपभोक्ता को बैंक से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिये बैंक नहीं जाना पड़ता,नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे

अब आपको अपने Card को verify करने के लिए Rs.1 का transaction करना होगा जिससे बैंक को पता चल सके की ये आपका ही अकाउंट है। 

नेट बैंकिंग बैंक की एक सेवा है, जिसका उपयोग बैंक खाता धारक अपने अकाउंट से सम्बंधित जानकारी किसी भी समय, अपने मोबाइल से लेपटाप, कंप्यूटर कहीं से भी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है, इस सुविधा के अंतर्गत बैंक उपभोक्ता को बैंक से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिये बैंक नहीं जाना पड़ता,नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे
  • अपना एटीएम कार्ड नंबर लिखें।
  • आपके कार्ड की समाप्ति तिथि जो कार्ड नंबर के नीचे लिखी गई है।
  • कार्ड में अपना नाम लिखें।
  • एटीएम का पिन नंबर लिखें।
  • यहाँ नीचे लिखे नंबर को सही पहचानना है।
  • पूरी और सही जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
नेट बैंकिंग बैंक की एक सेवा है, जिसका उपयोग बैंक खाता धारक अपने अकाउंट से सम्बंधित जानकारी किसी भी समय, अपने मोबाइल से लेपटाप, कंप्यूटर कहीं से भी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है, इस सुविधा के अंतर्गत बैंक उपभोक्ता को बैंक से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिये बैंक नहीं जाना पड़ता,नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे

जैसे ही आप submit करेंगे तो आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपको Pay वाले बटन पर क्लिक करना है। 

नेट बैंकिंग बैंक की एक सेवा है, जिसका उपयोग बैंक खाता धारक अपने अकाउंट से सम्बंधित जानकारी किसी भी समय, अपने मोबाइल से लेपटाप, कंप्यूटर कहीं से भी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है, इस सुविधा के अंतर्गत बैंक उपभोक्ता को बैंक से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिये बैंक नहीं जाना पड़ता,नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे
 

जब आपका Rs.1 का ट्रांसक्शन पूरा हो जाएगा तो बैंक आपके मोबाइल पर एक User Id भेजेगा और फिर आपको नीचे Password का option मिलेगा जहाँ पर आपको अपना net banking का password लिख कर save कर देना है। और जब भी आप Net Banking सेवा का use करना चाहेंगे तो आपको User Id और password डालना पड़ेगा इसलिए इसे ध्यान से रख ले। Net banking kaise kare 

UP BTE Board Latest Admit Card And Result Download
Bharat Me Kul Kitne Rajya Hai 

Net banking करते वक़्त कौन सी चीजों का ध्यान रखें?

  • सार्वजनिक स्थानों जैसे साइबर कैफे में कभी भी नेट बैंकिंग का उपयोग न करें, आपका Details लीक होने की संभावना है।
  • अपना पासवर्ड बदलते रहें ताकि आपके अकाउंट के हैक होने का डर न रहे। और अपना पासवर्ड कभी भी जन्म तिथि, नाम, शहर के नाम के ऊपर न रखें, बल्कि एक Unique पासवर्ड रखें, ताकि आपका खाता पूरी तरह से सुरक्षित रहे।
  • हमेशा अकेले नेट बैंकिंग का उपयोग करें और अपना पासवर्ड किसी और के साथ साझा न करें।
  • एक बात का ध्यान रखें कि जिस डिवाइस से आप नेट बैंकिंग कर रहे हैं, उस डिवाइस में एक अच्छा एंटी-वायरस इंस्टॉल करें ताकि वायरस और मैलवेयर के कारण आपके अकाउंट की डिटेल हैक न हो।
  • अगर आपको नेट बैंकिंग करते समय कोई समस्या है या किसी प्रकार की problem है तो तुरंत अपनी बैंक शाखा से संपर्क करें।

Net banking की सुविधा कौन कौन से bank प्रदान करती है?

कई अन्य बैंक भी हैं जो मुफ्त में नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं। यदि आपका इनमें से किसी भी बैंक में खाता है और आपने अभी तक इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग नहीं किया है, तो देरी न करें और इसका उपयोग करने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं।

Read More About:

Mobile Se PAN Card Kaise Banaye

Google Blogger Kya Hota Hai

Online Ration Card आवेदन करने की पूरी जानकारी

Conclusion 

तो जहा पर मेने आपको बताया की Net Banking क्या चीज़ होती है और आप घर बैठे अपने कंप्यूटर से नेट बैंकिंग कैसे चालू करें जहाँ पर मेने आपको जो सावधानी करने को बताई है वो जरूर kare जिससे आपकी सिक्योरिटी हमेशा बनी रहे। अगर आप इससे Related कोई भी सवाल तो तो आप comment में जरूर बताये जिससे में आपकी Help कर पाऊंगा। 

तो कैसा लगा दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब कर ले जिससे आपको लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिलती रहे और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और अन्य लोगो को भी शेयर कर सकते है जिससे उनको भी अपडेट मिलता रहे।