Event Blogging Kya Hai 2024 | Best Event Blog Kaise Create Kare

5/5 - (2 votes)

Event Blogging Kya Hai 2024: दोस्तों आपने blogging तो बहुत सुना होगा की online तरीके से बहुत पैसा कमा सकते है लेकिन उसके लिए आपको बहुत इंतज़ार भी करना होता है लेकिन अगर आप event blogging करते हो तो आप बहुत काम time में बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो अगर आपको नहीं पता की event blooging kya hai और event blog kaise create kare तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहे क्युकी इसमें आज आपको पूरी जानकारी मिलेगी साथ में आपको कुछ tips भी मिलेगी तो चलिए शुरू करते है। 

जब भी दुनिया में कोई भी विशेष दिन आता है तो उस दिन सभी ब्लॉगर लोग यहां पर एक नई स्क्रिप्ट तैयार करते हैं। जिसमें वह उस दिन से संबंधित काफी सारी जानकारी देते हैं और फिर उसको अलग-अलग जगह पर अपलोड कर देते हैं। जिसके बाद अगर उनकी स्क्रिप्ट वायरल हो जाती है तो उनकी उसी स्क्रिप्ट से लाखों रुपए कमा लेते है।

आप सभी जानते है जब भी किसी भी पोस्ट पर लाखो लोग आते है तो उससे बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है। जैसे कि अभी नया साल आया है और इस नए साल पर गूगल पर काफी स्क्रिप्ट लोगो ने बनाई होगी जिसमे आप अपने नाम के साथ नई साल की लोगो बधाई दे सकते है और लोग इस चीज़ को अपने व्हाट्सप्प पर काफी ज्यादा शेयर भी करते है। तो चलिए जानते है आखिर ये इवेंट ब्लॉगिंग क्या है और किस तरह से इसको करते है। 

Event Blogging Kya Hai

Event Blogging Kya Hai – इवेंट ब्लॉग कैसे बनाते है 

दोस्तों में एक short तरीका होता है जिससे आप कम टाइम में अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन ये इतना भी आसान नहीं होता है अगर आपके पास इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। वैसे event blogging एक special दिन के लिए तैयार की जाती है कुछ ख़ास keyword पर जैसे – Happy new year , Christmas day etc और इसे रैंक कराया जाता है गूगल पर जिससे उस दिन अगर कोई उसी keyword को search करे तो उनका ही वेबसाइट आये सबसे ऊपर और उसके बाद वो ads लगा कर पैसा कमाते है।

Event Blogging से पैसे कैसे कमाते हैं 

वैसे तो दोस्तों आपको पता ही है की google adsense से approval लेकर अपने blog पर ads लगा कर हम पैसा कमा सकते है है और यही सबसे बेस्ट तरीका होता है और इससे आप लाखो पैसा कमा सकते है अगर आपके ब्लॉग में clicks और views बहुत ज्यादा आते है और दूसरा तरीका ये की आप जिस चीज़ का event blog को बना रहे है उसी से related अगर आप कोई सामान को sale करा सकते है तो आप amazon affilate से भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है और यही दो geniune तरीके है।

Event Blog के लिए कौन-सा platform अच्छा है

Event Blog के लिए कौन-सा platform अच्छा है

Blogger Platform 

वैसे अगर आपके पास पैसा नहीं है बिलकुल तो आप सिर्फ domain लेकर ब्लॉगर पर शुरू कर सकते है अपनी  इवेंट ब्लॉग्गिंग को क्युकी जहा पर आपको hosting free मिलती है और सबसे जरुरी भी होती है क्युकी अगर आपके पास traffic आयेगा तो बहुत ज्यादा आयेगा जिसको संभालने के लिए आपको अच्छी hosting की जरुरत पड़ेगी।

WordPress Platform 

अगर आपके पैसा थोड़ा बहुत ज्यादा पैसा है तो में आपको suggest करुगा की आप wordpress में काम करे क्युकी वहाँ पर आप blog का seo बहुत अच्छा कर सकते है लेकिन वहाँ पर आपको domain के साथ hosting जरूर लेनी होगी।

Event Blogging Pro Tips In Hindi

Keywords – अगर आप इवेंट ब्लॉग्गिंग शुरू कर रहे है तो आपको एक ऐसा keyword search करना होगा जिस पर अच्छा ट्रैफिक हो और ज्यादा compititer ना हो। आप हमेशा ऐसे कीवर्ड को choose करे जिसको आने वाले दिनों में काफी सारे लोग गूगल पर सर्च करने वाले हो। जैसे कि अगर कुछ दिनों में रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है तो आप रक्षा बंधन से रिलेटेड कीवर्ड को टारगेट करे और उसके अल्टरनेटिव कीवर्ड का यूज़ करके एक स्क्रिप्ट को बनाये। 

Domain – अब जिस भी दिन से रिलेटेड जो भी स्क्रिप्ट लिख रहे हैं आप उससे ही संबंधित एक डोमिन को खरीदें। क्योंकि अगर आप उसी से संबंधित नाम का कोई भी दो मिल लेंगे तो गूगल पर काफी ज्यादा चांस बन जाते हैं कि आपका वेबसाइट आपकी जो स्क्रिप्ट है वह गूगल पर रैंक करने लगे। जब भी आपकी स्क्रिप्ट कोई भी शेयर करेगा तो उससे भी आपको काफी ज्यादा फर्क पड़ेगा जब आपका डोमिन का नाम उसी इवेंट से संबंधित होगा।

Quality Content – अगर दोस्तों आप किसी दूसरे के आर्टिकल को देख कर लिखोगे तो आपका आर्टिकल रैंक नहीं करेगा इसलिए खुद से ही आर्टिकल को लिखे और उसे attractive बनाये। 

Backlink – आपको अपनी स्क्रिप्ट पर काफी अच्छे और क्वालिटी do follow backlink को बनाना है। जब आप बड़ी बड़ी वेबसाइट से बैकलिंक को बनायेगे तो आपकी स्क्रिप्ट गूगल पर भी जल्दी से उसी कीवर्ड पर रैंक करे ऐसा हो सकता है।

Read More About :

How To Index Website On Google In Hindi

What is the Internet in Marketing Strategy In Hindi

How To Create Paytm Account

How to check Jio phone number, Data Usage & Balance

Conclusion

तो दोस्तों कैसा लगा आपको ये worldtricks4u का आर्टिकल जिसमे आपको Event Blogging Kya Hai और  Event Blog Kaise Create Kare से रिलेटेड सारी जानकारी दी और साथ में आपको कुछ tips भी दी जिससे आप अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते है अगर आपको पसंद आया हो ये आर्टिकल तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे जिससे भी जान सके।

Event Blogging Related QNA

अब Event Blogging को लोग नहीं कर रहे ?

हां दोस्तों आपने सही सुना अब बहुत लोग इवेंट ब्लॉग्गिंग को नहीं करते है क्युकी google news website को जल्दी रैंक कर देता है इसलिए जब कोई इवेंट ब्लॉग को पब्लिश करता है कुछ जिस दिन के लिए वो ब्लॉग तैयार होता है उस दिन न्यूज़ वाली वेबसाइट उस ब्लॉग को पीछे कर देती है जिससे अब लोगो को ज्यादा profit नहीं होता है। लेकिन जो लोग Pro है वो अभी भी ऐसे ब्लॉग पर काम करते है और इसी से पैसा भी कमाते है।

What is an Event Niche Blog?

एक ऐसा blog जिस पर आपको एक single स्पेशल दिन में या week में एक बहुत बड़ा ट्रैफिक मिलता है उसे niche blog कहते है। इसमें आपको बहुत ज्यादा पैसा मिलता है एक short time में। Here are some event blogging keyword ideas : 1. New Year 2. Christmas 3. Olympics 4. IPL (Indian Premier League) 5. FIFA World Cup 6. Elections 7. Cricket World Cup 8. Valentine’s Day 9. WWE Wrestlemania 10. El Clasico 11. Cricket (All Cricket Leagues) 12. Mothers Day

Is ‘event blogging’ possible in 2023 ?

इसका जवाब है हां आप अभी भी possible है event blogging करना लेकिन उसके लिए अब आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी और आपको long tail keyword के साथ शुरू में काम करना होगा तभी आप रैंक कर पाओगे।